ICC World Cup 2023: वर्ल्डकप मैच की मेजबानी को तैयार Ekana, 13 अक्टूबर को होगा पहला मुकाबला

ICC World Cup 2023: देश में क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले पांच अक्टूबर से शुरू होंगे. लखनऊ में यह खुमार आठ अक्टूबर को कंगारू टीम के आगमन से और तेज होगा. दरअसल , इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2023 7:22 PM

ICC World Cup 2023: लखनऊ. देश में क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले पांच अक्टूबर से शुरू होंगे. लखनऊ में यह खुमार आठ अक्टूबर को कंगारू टीम के आगमन से और तेज होगा. दरअसल , इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम आठ अक्टूबर को ही पहुंच जाएगी , जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 11 अक्टूबर को पहुंचेगी. अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मैच से पहले अपनी तैयारियों को धार देने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ‘ ए ‘ और ‘ बी ‘ दोनों मैदानों पर प्रैक्टिस करेगी. इकाना स्टेडियम प्रबंधन कमिटी के अनुसार , श्रीलंका , दक्षिण अफ्रीका , नीदरलैंड्स के अलावा टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमों की प्रैक्टिस के लिए भी दोनों मैदान पर पुख्ता इंतजाम हैं. लखनऊ में अपने दो मुकाबले खेलने के लिए श्रीलंकाई टीम 11 या 12 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी. यह टीम यहां 12 दिन तक रहेगी.

Next Article

Exit mobile version