Lucknow News: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. उम्मीदवारों की चुनाव में खर्च करने की सीमा को बढ़ा दिया गया है. इसके तहत बड़े राज्यों में प्रत्याशी 40 और छोटे सूबों में 28 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं.
वहीं, लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी 70 लाख के बजाय अब 95 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने केंद्रीय कानून मंत्रालय की अधिसूचना के आधार पर यह जानकारी मीडिया को दी है. इसके तहत लोकसभा चुनाव के लिए बड़े राज्यों में प्रत्याशी 95 लाख और छोटे राज्यों में 75 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे.
इससे पूर्व यह सीमा क्रमश: 70 लाख और 54 लाख रुपये थी. विधानसभा चुनाव के मामले में पुनरीक्षित खर्च बड़े राज्यों के लिए 28 लाख के बजाय 40 लाख होगा. छोटे राज्यों में अधिकतम खर्च सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 28 लाख रुपये की गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, यह सीमा आने वाले सभी चुनावों में लागू होगी. यानी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के प्रत्याशी अब ज्यादा खर्च कर सकेंगे. इन राज्यों में चुनाव की घोषणा कुछ ही दिन में होने की संभावना है.