23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में बिहार और बंगाल की तर्ज पर मतदान, ओमिक्रॉन संकट के बीच फूल प्रूफ तैयारी

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में तय समय पर चुनाव कराने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव को कराने के लिए सभी राजनीतिक दलों से बातें हुई, सबने हामी भरी है.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 118 नए मामलों ने चिंता बढ़ाई है. ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर भी सरकार ने गाइडलाइंस जारी किए हैं. उत्तर प्रदेश में नए साल के जश्न को देखकर राज्य सरकार ने गाइडलाइंस लागू किए हैं.

इसी बीच अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भी संशय की स्थिति थी. गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में तय समय पर चुनाव कराने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव को कराने के लिए सभी राजनीतिक दलों से बातें हुई, सबने हामी भरी है.

कोरोना संकट के बीच आयोग की तैयारी

ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए आयोग ने साफ किया है कि जब मतदान की तारीखों का ऐलान होगा, उस समय कोरोना की स्थिति के हिसाब से प्रत्याशियों और मतदाताओं के लिए खास गाइडलाइंस की भी घोषणा होगी. आयोग ने कहा है कि इस बार मतदान की टाइमिंग को एक घंटे बढ़ाया गया है. अब सुबह 8 से शाम 6 बजे तक वोटिंग कराई जाएगी. मतदान से जुड़े सारे कर्मियों को वैक्सीनेटेड कराया जाएगा. चुनावी रैलियों में कोरोना गाइडलाइंस के पालन को लेकर कड़े निर्देश जारी होंगे.

किसी तरह की चूक की गुंजाइश नहीं- आयोग 

बिहार और बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भी कोरोना संकट था. अक्टूबर-नवंबर 2019 में हुए बिहार और मार्च-अप्रैल 2021 में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव की वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने कड़े निर्देश जारी किए थे. डिजिटल रैलियों पर ज्यादा फोकस करने की बात कही गई थी. इसके बावजूद राजनीतिक दलों ने गाइडलाइंस को फॉलो नहीं किया. रैलियों, जनसभाओं, यात्राओं में भारी भीड़ पर सियासी हंगामा हुआ था. आयोग ने फूल प्रूफ तैयारियां की थी. प्रदेश चुनाव में भी आयोग ने फूल प्रूप तैयारियों का ऐलान किया है. आयोग ने साफ कहा है कि किसी भी तरह की चूक नहीं होगी.

कोरोना संक्रमण के बीच आयोग के बड़े ऐलान

  • मतदान कर्मियों का चुनाव के पहले वैक्सीनेशन जरूरी

  • बुजुर्गों और दिव्यांगों को डोर-स्टेप वोटिंग की सुविधा

  • मतदान में भीड़ से बचने के लिए 11,000 ज्यादा पोलिंग बूथ

  • ठंड के मौसम में सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान

  • हर इलाके में सभी सुविधाओं से लैस एक आदर्श बूथ

  • सिर्फ ईवीएम के जरिए यूपी में डाले जाएंगे मतदान

  • सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना से निपटने के इंतजाम

  • मतदाताओं और मतदानकर्मियों के लिए खास व्यवस्था

Also Read: UP Election 2022: ओमिक्रॉन संकट के बीच तय समय पर उत्तर प्रदेश में चुनाव, आयोग बोला- सभी दलों की सहमति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें