UP Election 2022: देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चुनावी राज्यों पर रोक लगाई गई थी, बावजूद इसके समाजवादी पार्टी ने वर्चुअल रैली का आयोजन किया था. इस रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. रैली’ के दृश्य को देखकर ऐसा लग रहा था, मानो देश में कोरोना महामारी जैसी कोई बीमारी नहीं है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गजब का जोश देखा गया था. शुक्रवार को लखनऊ पुलिस ने रैली में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की थी.
अब भारत निर्वाचन आयोग ने समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव से 14 जनवरी को पार्टी की ओर से एसपी के लखनऊ कार्यालय में “सार्वजनिक सभा का आयोजन” करके आदर्श आचार संहिता, धारा 144, COVID प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन पर स्पष्टीकरण देने को कहा है.
Election Commission of India asks General Secretary Samajwadi Party (SP) to give an explanation over the alleged violation of Model Code of Conduct, Section 144, COVID protocols by the party on Jan 14 by "organising public gathering" at SP's Lucknow office
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2022
लखनऊ के पुलिस आयुक्त ने इस वर्चुअल रैली में शामिल लगभग 2,500 समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188, 269, 270 और 341 के तहत महामारी रोग अधिनियम की संबंधित धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वहीं समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख नरेश उत्तम पटेल ने कहा था, “यह हमारे पार्टी कार्यालय के अंदर एक आभासी घटना थी. हमने किसी को नहीं बुलाया लेकिन लोग आए. लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काम करते हैं.”उन्होंने कहा, “भाजपा के मंत्रियों के दरवाजे और बाजारों में भी भीड़ थी, लेकिन उन्हें हमसे एक समस्या है.”
Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव की ‘वर्चुअल रैली’ में जुटे हजारों समर्थक, लखनऊ DM ने दिए जांच के आदेश
आपको बता दें कि शुक्रवार को रैली को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया था. अखिलेश यादव ने ‘वर्चुअल रैली’ के दौरान बागी मंत्रियों और बीजेपी विधायकों को पार्टी में शामिल किया. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना भी साधा. समाजवादी पार्टी की ये रैलियां फरवरी और मार्च में सात चरणों में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित की गई थी.
Also Read: अलीगढ़ में दूसरे दिन भी नहीं किया किसी ने नामांकन, 32 ने खरीदे नामांकन पत्र
Posted By Ashish Lata