UP Election 2022: चुनाव आयोग ने दी राहत, अब सुबह 6 से रात 10 बजे तक कैंपेन कर सकेंगे राजनीतिक दल

चुनाव आयोग के मुताबिक अब राजनीतिक दल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार कर सकेंगे. कोरोना संकट को देखकर आयोग ने पहले सुबह 8 से शाम 8 बजे तक प्रचार करने की अनुमति राजनीतिक दलों को दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2022 7:51 PM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है. इसको लेकर चुनाव प्रचार शनिवार की शाम 6 बजे थम गया. दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने तीसरे और बाकी बचे चरणों के प्रचार में जुटे राजनीतिक दलों को राहत दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक अब राजनीतिक दल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार कर सकेंगे. कोरोना संकट को देखकर आयोग ने पहले सुबह 8 से शाम 8 बजे तक प्रचार करने की अनुमति राजनीतिक दलों को दी थी.

राजनीतिक दलों को आयोग का निर्देश

  • सुबह 6 से रात 10 बजे तक चुनाव प्रचार की इजाजत

  • दल/उम्मीदवार खुले स्थानों की कुल क्षमता के 50% के साथ प्रचार कर सकेंगे

  • सीमित संख्या में व्यक्तियों के साथ पद यात्रा की अनुमति

जनवरी के मुकाबले फरवरी में घटे मामले

आयोग ने बताया कि चुनाव वाले राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति के आंकलन के बाद राहत देने का फैसला लिया गया है. देश में कोविड-19 की जमीनी स्थिति में काफी सुधार हुआ है और मामले तेजी से घट रहे हैं. रिपोर्ट किए गए मामलों में भी गैर-चुनाव वाले राज्यों से अधिकतम मामले सामने आए हैं. खासतौर पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में कुल मामलों की संख्या 22 जनवरी को 32 हजार से अधिक थी. दूसरी तरफ 12 फरवरी को लगभग 3 हजार मामले हो गए.

Also Read: UP Election 2022: दूसरे फेज में 14 फरवरी को मतदान, 2.01 करोड़ से ज्यादा मतदाता, मैदान में 586 कैंडिडेट्स
चुनाव आयोग के आदेश में क्या कुछ है…

  • रात 10 से सुबह 6 बजे के बीच प्रचार पर रोक रहेगी.

  • सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार करने की मंजूरी

  • दल/उम्मीदवार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.

  • दल/उम्मीदवार 50% या एसडीएमए की अनुमति पर भीड़ बुला सकते हैं.

  • सीमित संख्या में लोगों के साथ पद यात्रा की अनुमति.

Next Article

Exit mobile version