25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Election Results 2024: यूपी में मतगणना की तैयारियां पूरी, फार्म 17 सी को लेकर निर्देश जारी किए गए

Election Results 2024 लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से होगी. निर्वाचन आयोग ने सभी 75 जिलों में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम का नंबर आएगा.

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 (Election Results 2024) में फार्म 17 सी चर्चा का विषय बना हुआ है. विपक्षी पार्टियों ने इस फार्म को लेकर अपने कार्यकर्ताओं और पोलिंग एजेंट को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. वहीं निर्वाचन आयोग से भी फार्म 17 सी को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं. सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर अपने काउंटिंग एजेंट को फार्म 17 सी के बारे में दिशा निर्देश जारी किए हैं. वहीं निर्वाचन आयोग ने भी इसको लेकर गंभीर है.

फार्म 17 सी को लेकर ये हैं दिशा-निर्देश
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Election Commission) नवदीप रिणवा के अनुसार (Election Results 2024) काउंटिंग टेबल पर सीयू आने के बाद मतगणना पर्यवेक्षक उसका नंबर दिखाएगा. जिससे यह पता चलेगा कि यह सीयू उसी बूथ से संबंधित है. सीयू के साथ 17 सी भाग-1 में उल्लिखित मतों को एजेंट को बताया जाएगा. इसके बाद सीयू को ऑन करके प्रत्याशीवार मतगणना परिणाम 17 सी भाग-2 पर अंकित किया जाएगा. किसी एजेंट के दोबारा परिणाम दिखाये जाने के अनुरोध पर मतगणना पर्यवेक्षक दोबारा परिणाम दिखाएगा. 17सी भाग-2 पर मतगणना पर्यवेक्षक एवं काउंटिंग एजेंट के हस्ताक्षर के बाद एक प्रति फीडिंग के लिए जाएगी और दूसरी प्रति की कॉपी कराकर काउंटिंग एजेंट को दी जाएगी.

डिस्प्ले न दिखा तो ये होगा
(Election Results 2024) सभी राउंड की शीट की एक कॉपी उस दौर की घोषणा के बाद एआरओ टेबल के एजेंट को भी दी जाएगी. यदि किसी बूथ से संबंधित सीयू की डिस्प्ले न दिखने से परिणाम नहीं निकलता है तो ऐसे में सभी ईवीएम की मतगणना के बाद उस बूथ के वीवीपैट स्लिप की गणना की जाएगी. यदि किसी कारण से किसी बूथ की सीयू से मॉक पोल के मतों को नहीं हटाया गया है. तो ऐसे में उस सीयू से मतगणना नहीं की जाएगी. वो मशीन आरओ की अभिरक्षा में जाएगी. यदि पूरी मतगणना के बाद हार-जीत का अंतर उक्त बूथ पर पड़े मतों से अधिक है तो ऐसे में उस बूथ की गणना न कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. यदि अंतर उस बूथ पर पड़े मतों से कम है तो मॉक पोल सर्टिफिकेट में उल्लिखित मॉक मतों को प्रत्याशीवार हटाकर वीवीपैट की स्लिप से मतगणना की जाएगी. उसी आधार पर मतगणना परिणाम घोषित किया जाएगा. मतगणना के परिणाम की घोषणा के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदेय स्थल ड्रा के आधार पर निकाले जाएंगे. उन 5 मतदेय स्थल के वीवीपैट स्लिप की गणना की जाएगी.

हीट वेव से बचाव के निर्देश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Election Results 2024) ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि हीटवेव (Heat Waves) व भीषण गर्मी से बचाव के लिए ‘क्या करें/क्या न करें’ की सलाह पर विशेष जोर दिया जाए. जिससे कि मतगणना कार्मिकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. सभी मतगणना कार्मिक हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें. तेज धूप से बचाव के लिए टोपी, छाता एवं सर को ढकने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा अपने साथ रखें. पानी की बोतल साथ रखें, समय-समय पर आवश्यकतानुसार सादा जल, नींबू पानी या ओआरएस का प्रयोग करते रहें. हीट वेव से बचाव के लिए पर्याप्त ओआरएस/मेडिकल किट एवं मेडिकल टीम भी मतगणना स्थल पर उपलब्ध रहेगी। प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता, मतगणना कार्मिकों एवं अन्य कर्मचारियों के बैठने के स्थान पर पंखे, कूलर एवं मिस्ट फैन की भी व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें