13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Electoral Bonds: बसपा प्रमुख मायावती का इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में बयान, सुप्रीम कोर्ट की तारीफ की

इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bonds) मामले में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने सभी पार्टियों को निशाने पर रखा है. उन्होंने एक्स पर अपना बयान जारी किया है.

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bonds) मामले में एक्स पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला महत्वपूर्ण, लेकिन संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतत् प्रयास जरूरी है. उन्होंने लिखा है कि रक्षा सौदों आदि में भ्रष्टाचार के बाद चर्चित गुप्त चुनावी बाण्ड से उगे धनबल से देश की राजनीति एवं चुनाव को भी जनहित व जनमत से दूर करने की प्रक्रिया के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का ताज़ा फैसला महत्वपूर्ण है. लेकिन संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतत् प्रयास करना ज़रूरी है.

बीएसपी पूंजीपतियों, धन्नासेठों से दूर
बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने एक्स पर लिखा है कि जहां सहारा वहां इशारा, इससे बचने के लिए बीएसपी बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों के धनबल से दूर है. जिस कारण यूपी में चार बार बनी सरकार में जनहित, जनकल्याण और गरीबी, पिछड़ेपन को दूर करने के लिए ऐतिहासिक पहल की. जबकि दूसरी पार्टियां अधिकतर स्वार्थ में ही लगी हैं. देश में अब लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव में जन व देशहित में इन बातों का खास महत्व है. तभी बहुजन हितैषी सरकार देश में बनकर लोगों को जानलेवा महंगाई, बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन के लाचार जीवन से मुक्ति दिला पाएगी. वरना गरीबों की गरीबी व अमीरों की अमीरी लगातार बढ़ती जाएगी.

बसपा अकेले लड़ रही चुनाव
गौरतलब है कि बसपा प्रमुख का इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bonds) मामले में ये पहला बयान है. उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए, लगभग सभी पर सीधा हमला किया है. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में बहुजन समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही हैर्ग्क बार I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल होने को लेकर अफवाहें भी उड़ी. लेकिन एक बयान जारी करके बसपा प्रमुख मायवाती ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. अब इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में भी उन्होंने पक्ष रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें