प्रयागराज में विद्युत अधिकारी को रिश्व मांगना पड़ा महंगा, वायरल वीडियो को विभाग ने लिया संज्ञान, आरोपी निलंबित

प्रयागराज शहर के एक व्यवसायी से एनओसी के नाम पर रिश्वत मांगना विद्युत सुरक्षा अधिकारी को महंगा पड़ा गया. ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद विद्युत सुरक्षा निदेशालय की निदेशक ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया है.

By Sandeep kumar | May 27, 2023 3:11 PM
an image

Lucknow : प्रयागराज शहर के एक व्यवसायी से एनओसी के नाम पर रिश्वत मांगना विद्युत सुरक्षा अधिकारी को महंगा पड़ा गया. ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद निदेशक विद्युत सुरक्षा निदेशालय अनुपम शुक्ला ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया है.

व्यवसायी से एनओसी देने के बदले मांगा रिश्वत

दरअसल, शहर में स्थित सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा प्रयागराज जोन में शिवम ऑटोमोबाइल के मालिक ट्रांसफार्मर और लोड की एनओसी मांगने गए थे. वहां तैनात विद्युत सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा उनसे रिश्वत की मांग करने लगे। इस दौरान पीड़ित ने वीडियो बना लिया. वह वीडियो पत्रकार विनय कुमार सिंह रघुवंशी को मिल गया.

उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर रिश्वत मांगते हुए यह वीडियो अपलोड कर दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने वीडियो वायरल करते हुए विद्युत की जमकर खिंचाई कर दी. वहीं विद्युत सुरक्षा निदेशालय की निदेशक अनुपम शुक्ला ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच का आदेश दिया.

प्रयागराज में विद्युत अधिकारी को रिश्व मांगना पड़ा महंगा, वायरल वीडियो को विभाग ने लिया संज्ञान, आरोपी निलंबित 3

वीडियो क्लिप के अध्ययन में पाया गया कि आरोप प्रथम दृष्टया सत्य है. जिसके बाद निदेशक अनुपम शुक्ला ने आरोपी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया है. निलंबन के साथ ही इन्हें उप निदेशक विद्युत सुरक्षा बरेली रीजन से संबद्ध किया गया है.

Exit mobile version