ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा का निर्देश, 24 घंटे अपना मोबाइल चालू रखें बिजली कर्मी, नहीं तो होगी कार्रवाई

ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने निर्देश दिया कि अधिकारी विद्युत व्यवस्था को देखने के लिए रात में पेट्रोलिंग करें और अपना मोबाइल 24 घंटे और सातों दिन चालू रखें. ताकि शिकायत या सूचना मिलने पर तत्काल प्रभावी कदम उठाया जा सके.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2022 10:36 AM

UP News: उत्तर प्रदेश में अब बिजली विभाग के कर्मचारियों को अपना मोबाइल नंबर 24 घंटे चालू रखना होगा. यह निर्देश ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने दिया है. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि अगर किसी कर्मी का फोन बंद पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जाएगी. ऊर्जा मंत्री ने विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि हर क्षेत्र को तय शेड्यूल के अनुसार निर्बाध बिजली दें.

बिजली कर्मी 24 घंटे चालू रखें अपना मोबाइल- ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा

ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने निर्देश दिया कि अधिकारी विद्युत व्यवस्था को देखने के लिए रात में पेट्रोलिंग करें और अपना मोबाइल 24 घंटे और सातों दिन चालू रखें. ताकि शिकायत या सूचना मिलने पर तत्काल प्रभावी कदम उठाया जा सके.

Also Read: UP News: जितिन प्रसाद को PWD, तो ए के शर्मा को नगर विकास विभाग, देखें किसे कौन सा विभाग मिला
लोगों को निर्बाध बिजली दें- ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गर्मी का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. इसलिए लोगों को निर्बाध बिजली दें. उन्होंने कहा कि विद्युत वितरण निगमों के अधिकारी व कर्मचारी देखें कि कहीं कोई समस्या है क्या. अगर हां, तो उसका तत्काल समाधान करें.

Also Read: UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव 9 अप्रैल को, 95 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
बिजली के तारों के टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं- ए के शर्मा

ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि इन दिनों बिजली के तारों के टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे किसानों की फसल को नुकसान पहुंच रहा है. इसके अलावा, लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त /फूंकने की समस्याएं भी सामने आ रही हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि इस पर सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी विशेष नजर रखें. साथ ही, आवश्यक कार्रवाई करें.

शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करें- ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायत पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी तत्काल कार्रवाई करें. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अगर किसी बिजली कर्मी का फोन बंद पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version