Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव लखनऊ में ईडी के सामने हुआ पेश, लंबी चलेगी पूछताछ

Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव पर पार्टी में जहरीले सांपों के प्रदर्शन, मनी लांड्रिंग, एनडीपीएस एक्ट, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं. आज वो ईडी के लखनऊ ऑफिस में पूछताछ के लिए पहुंचा है.

By Amit Yadav | July 23, 2024 12:32 PM
an image

लखनऊ: यूट्यूबर एल्विश यादव मंगलवार को ईडी ऑफिस में पेश हुआ. एल्विश पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज है. पिछले साल एल्विश और 5 सपेरों को नोएडा पुलिस ने पकड़ा था. इन सभी पर प्रतिबंधित सांप और जहर की तस्करी का आरोप है. एल्विश यादव ने 8 जुलाई को अपनी विदेश यात्रा के कारण समन को स्थगित करने की मांग की थी. इसी के बाद उसे 23 जुलाई को पेश होने का मौका दिया गया था. ईडी एल्विश से पहले हरियाण के गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया व कई अन्य लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

मनी लांड्रिग मामले में पूछताछ

एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उस पर नोएडा पुलिस ने नारकोटिक्स ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया था.

सांप की तस्करी, मादक पदार्थों के इस्तेमाल का आरोप

ईडी ने मई में एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज किया था. ईडी मादक पदार्थ या नशे के लिए पार्टियां आयोजित करने के लिए अवैध धन के इस्तेमाल और अपराध से अर्जित आय की जांच कर रही है. नोएडा पुलिस ने अप्रैल में इस मामले में 1,200 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया था. पुलिस ने बताया था कि इनमें लगाए आरोपों में सांप की तस्करी, मादक पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियां आयोजित करना शामिल हैं.

Exit mobile version