Loading election data...

Elvish Yadav: एल्विश यादव की कमाई और संपत्ति पर ईडी की नजर, 7 घंटे की पूछताछ में कई बार असहज हुआ

Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव को ईडी ने पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया था. लगभग 7 घंटे तक उसके साथ पूछताछ की गई. इसमें सांपों की तस्करी से लेकर उसकी कमाई पर ईडी ने सवाल किए.

By Amit Yadav | July 24, 2024 9:44 AM
an image

लखनऊ: मशहूर यूट्यूब और बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) मुश्किलें और बढ़ेंगी. ईडी उसकी कमाई और संपत्ति की ट्रेल ढूंढ़ रही है. मंगलवार को 7 घंटे तक चली पूछताछ में एल्विश यादव से ऐसे ही कुछ सवाल पूछे गए. सांपों की तस्करी से लेकर यूट्यूब से उसकी कमाई पर ईडी ने सवाल दागे. इससे कई बार उसे असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. कई सवालों के जवाब उसने गोलमोल दिए, लेकिन ईडी की तैयारियों के आगे उसकी नहीं चली.

सांप की तस्करी में ईडी तलाश रही लिंक

ईडी के अधिकारियों ने एल्विश से सांपों की तस्करी के बारे में पूछताछ की. उसने कहा कि वो किसी भी तरह की तस्करी में शामिल नहीं है. सिर्फ एडवेंचर के लिए सांपों को गले में डालकर शूटिंग की थी. इस मामले में एल्विश का दोस्त राहुल फाजिलपुरिया से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है. राहुल के वीडियो में एल्विश ने सांप को गले में डालकर शूटिंग की थी. लेकिन इसके लिए किसी भी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी. ईडी ने उसे रेव पार्टियों में सांपों की सप्लाई के बारे में भी एल्विश से पूछताछ की गई.

नोएडा पुलिस ने एनडीपीएस व कई मामलों में दर्ज की है एफआईआर

एल्विश यादव को 23 जुलाई को ईडी ने लखनऊ ऑफिस में तलब किया था. नोएडा में एक पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करने सहित कई अन्य मामलों में नोएडा पुलिस ने उस पर एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा पीपुल्स फॉर एनिमल नाम की संस्था ने भी उसने वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. नोएडा पुलिस की चार्जशीट के आधार पर ईडी ने भी एल्विश यादव पर शिकंजा कसा है. इसी के तहत उसे सम्मन भेजा गया था. पहले सम्मन के बाद एल्विश ने विदेश जाने की बात कहकर लखनऊ आने में समर्थता जताई थी और आगे का समय मांगा था. इसी के बाद उसे 23 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

Also Read: यूट्यूबर एल्विश यादव लखनऊ में ईडी के सामने हुआ पेश, लंबी चलेगी पूछताछ

Exit mobile version