15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्र समाप्त होने के बाद भी कर्मचारी नेताओं का तबादला, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दी आंदोलन की चेतावनी

कर्मचारी नेताओं ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से इस मामले में स्वयं हस्तक्षेप कर नीतिविरुद्ध पदाधिकारी का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की है. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से आग्रह किया गया है कि स्वास्थ्य विभाग के स्थानांतरण सत्र के समाप्त होने के बाद किए गए पदाधिकारियों के तबादलों को निरस्त करें.

लखनऊ: स्थानांतरण सत्र समाप्त होने के बाद राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के कई पदाधिकारियों का स्वास्थ्य विभाग ने तबादला कर दिया है. कर्मचारियों ने इसे बदले की भावना से हुई कार्रवाई बताया है. कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि पदाधिकारियों के स्थानांतरण को निरस्त कराएं. जिससे आपसी सामंजस्य बना रहे, वरना आंदोलन की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी.

कई विभागों में सत्र समाप्त होने के बाद तबादले: वीपी मिश्र

कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानांतरण समाप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, चिकित्सा शिक्षा के अधिकारियों ने बदले की भावना से अध्यक्ष /मंत्री का स्थानांतरण कर दिया है. जबकि अपर मुख्य सचिव कार्मिक से वार्ता के बाद यह निर्णय हुआ था कि तत्काल संघ के पदाधिकारियों का स्थानांतरण निरस्त कर दिया जाएगा. इसकी जानकारी प्रमुख सचिव व महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को फोन पर निर्देश दे दिए थे. लेकिन लगभग 15 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक पदाधिकारियों के स्थानांतरण निरस्त नहीं हुए हैं.

Also Read: Army News: यूपी की वीर नारियों का हुआ सम्मान, राष्ट्र के प्रति बलिदान और निस्वार्थ सेवा का किया आभार व्यक्त
नीति विरुद्ध हुए तबादले: अतुल मिश्रा

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा एवं प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव ने पदाधिकारियों के स्थानांतरण को नीतिविरुद्ध बताया है. उन्होंने कहा कि जनपद के अधिकारियों से अर्ध शासकीय पत्र लिखवाकर एक साजिश के तहत परिषद के जनपद मेरठ के अध्यक्ष विपिन त्यागी व मंत्री राजीव का सहारनपुर व बदायूं ,रायबरेली अध्यक्ष राजेश सिंह का स्थानांतरण अत्यंत दूरस्थ जनपद सोनभद्र, हरदोई अध्यक्ष जेएन तिवारी का बदायूं, बलरामपुर अध्यक्ष एमएम त्रिपाठी का मथुरा, मनोज दीक्षित का सीतापुर से शाहजहांपुर तबादला किया गया है. सभी कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के भी पदाधिकारी हैं.

सेवानिवृत्ति तिथि दो वर्ष से कम, फिर भी तबादला: सुनील यादव

सुनील यादव ने बताया कि श्रावस्ती और शामली के पदाधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है. कुछ पदाधिकारियों की सेवानिवृत्ति तिथि दो वर्ष से कम है. स्थानांतरण में स्थानांतरण नीति 23 के पैरा 12 और पैरा 5 का उल्लंघन हुआ है. यह भी संज्ञान में आया है कि कुछ फर्जी शिकायतों को आधार मानकर बिना किसी जांच के एकतरफा कार्रवाई की गई है. जो नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के विरुद्ध है और निरस्त होने योग्य है.

सीएम-डिप्टी सीएम से हस्तक्षेप का किया अनुरोध

वीपी मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव इस मामले में स्वयं हस्तक्षेप कर नीतिविरुद्ध पदाधिकारी का स्थानांतरण निरस्त करने के निर्देश दें. उन्होंने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से आग्रह किया है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दें कि स्थानांतरण सत्र के समाप्त होने के बाद किए गए पदाधिकारियों के स्थानांतरण को निरस्त करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें