Employees News: न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ 9 अगस्त से चलेगा देश भर में अभियान

पुरानी पेंशन बहाली के अभियान में जुटे कर्मचारियों के संगठन ATEWA और NMOPS ने एक बार फिर से देशव्यापी अभियान चलाने की घोषणा की है. इस अभियान में निजीकरण भारत छोड़ो और न्यू पेंशन स्कीम पेंशन के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 4:09 PM

Lucknow: अटेवा (ATEWA)-पेंशन बचाओ मंच 9 अगस्त से NPS (New Pension Scheme) निजीकरण भारत छोड़ो अभियान शुरू करेगा. अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष व NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने सोमवार को तेलीबाग में आयोजित बैठक में यह बात कही. उन्होंने कहा कि ATEWA /NMOPS के प्रयास से देश के तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ व झारखंड में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है. कई राज्यों में बातचीत चल रही है. संभव है कुछ अन्य राज्यों से सुखद समाचार मिले.

विजय बंधु ने कहा कि यदि सभी ने साथ दिया तो 2024 लोक सभा चुनाव के पहले पेंशन बहाली की दिशा मे देश में बड़ा फैसला हो सकता है. इसके लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली गयी है. 9 अगस्त से NPS निजीकरण भारत छोड़ो अभियान पूरे देश मे चलाया जायेगा. 1 अक्तूबर को देश के प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर पेंशनर्स सम्मान दिवस मनाया जायेगा.

Also Read: GST Hike: यूपी में आज से रुलाएगी महंगाई, खाने-पीने के सामान के साथ बढ़ेगा अस्पताल का खर्चा, देखिए लिस्ट

महामंत्री डॉ. नीरज पति त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिये अटेवा लगातार संघर्ष कर रहा है. 15 जुलाई 2022 से पूरे प्रदेश मे जागरूकता/ सदस्यता/ सहयोग अभियान चल रहा है, उसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना होगा. प्रदेश सहित लखनऊ मे सिंचाई विभाग से इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है. आने वाले समय मे सभी विभागों से संपर्क करके संगठन को मजबूत किया जाएगा. अधिक से अधिक संख्या में अटेवा में सदस्यों को जोड़ना होगा.

प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल, कॉलेज व कार्यालयों में जाकर लोगों को जागरूक करना होगा. ब्लॉक, जिला व मंडल की टीमों को ज्यादा सक्रिय होना होगा तभी सफलता मिलेगी . बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य, प्रदेश मंत्री डॉ. रमेश चंद्र त्रिपाठी, संगठन मंत्री रजत प्रकाश, कृषि विभाग से हेमंत ,सिंचाई विभाग से नरेंद्र कुमार, विजय यादव , नरेंद्र वर्मा , डॉ. शकील अहमद , एलडीए से आनंद मिश्र, यश राठौर, नीरज पटेल रिजवान अहमद संतोष कुमार आदि मौजूद थे. बैठक का संचालन अटेवा लखनऊ के जिला संयोजक सुनील वर्मा ने किया.

Next Article

Exit mobile version