उत्तर प्रदेश में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू/AKTU) के इंजीनियरिंग, फार्मेसी समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया सोमवार से दोबारा शुरू कर दी गई है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता आशीष मिश्र ने बताया कि अब स्थिति ठीक है. काउंसिलिंग दोबारा शुरू कर दी गई है. जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.
इस सम्बंध में जानकारी देते हुये यूपीसीईटी 2021 के समन्वयक प्रो. अरुण तिवारी ने बताया कि प्रथम चरण में आवंटित लगभग 20 हजार सीटों के आवंटन किये गए थे. इसमें 178 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनके सीट आवंटन परिणाम में परिवर्तन हुआ है. प्रथम चरण के अभ्यर्थी 20 अक्टूबर तक सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा करके अपनी सीट फ्रीज, फ्लोट और विड्रा कर सकते हैं. बता दें कि मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी के चलते यह काउंसलिंग बीच में ही रोक दी गई थी. काउंसिलिंग को दोबारा चालू करने फैसला करने के साथ ही पहले चरण के संशोधित सीट आवंटन के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं.
गौरतलब है कि अभी तक एकेटीयू अपने स्तर पर राज्य प्रवेश परीक्षा करता था. इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के करीब 750 इंजीनियरिंग मैनेजमेंट फार्मेसी समेत अन्य कॉलेजों में दाखिले लिए जाते थे. यह पहला ऐसा मौका है जब प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA/एनटीए) के माध्यम से कराने का फैसला लिया गया था.
एनटीए की तरफ से दी गई मेरिट लिस्ट के आधार पर बीते दिनों काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई थी. विश्वविद्यालय के स्तर पर मेरिट सूची में गड़बड़ी मिली है. इसके बाद बीते शनिवार को काउंसिलिंग की प्रक्रिया रोक दी गई थी. काफी मंथन के बाद रविवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की एक बैठक में स्थितियां सामान्य होने की घोषणा की गई.