17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: अंबेडकर पार्क और स्मारक में एंट्री फीस हुआ महंगा, ई-पेमेंट की भी मिलेगी सुविधा, यहां जानें नया शुल्क

मायावती के शासनकाल में बनाए गए स्मारकों व पार्कों में एंट्री फीस बढ़ा दिया गया है. इसी के साथ अब लखनऊ व नोएडा के सभी स्मारकों व पार्कों में एंट्री के लिए ई-पेमेंट की सुविधा मिलेगी.

यूपी में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल में बनाए गए स्मारकों व पार्कों में एंट्री फीस बढ़ा दिया गया है. एलडीए ने अब एंट्री फीस 15 रुपये की जगह 20 रुपए कर दिया है. इसी के साथ अब पार्कों में एंट्री के लिए ई-पेमेंट की भी सुविधा मिलेगी. लखनऊ व नोएडा के सभी स्मारकों व पार्कों में ई-पेमेंट की सुविधा मिलेगी. एलडीए उपाध्यक्ष व स्मारक समिति के सदस्य सचिव डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को गोमतीनगर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर फीता काटकर डिजिटल पेमेंट काउंटर का उद्घाटन किया. वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक दीपक सिंह ने बताया कि स्मारक समिति के विभिन्न स्मारकों व पार्कों में एंट्री फीस 20 रुपये है. नई दरें एक अक्तूबर से लागू हैं. पहले एंट्री फीस 15 रुपए था. अब स्मारकों व पार्को में घूमने आने वाले लोग नगद भुगतान के साथ ही यूपीआई तथा डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भी एंट्री फीस का पेमेंट कर सकेंगे.

स्मारकों व पार्कों में एंट्री फीस

पार्क पुरानी फीस नयी फीस

एंट्री फीस 15 20

मासिक पास 200 400

छमाही 400 1600

Also Read: लखनऊ में शारदीय नवरात्रि की धूम, बंगाल के मूर्तिकारों की मूर्ति की है भारी डिमांड, जानें क्या है खास
एंट्री फीस हर साल पांच रुपए बढ़ेगा

बता दें कि अब हर वर्ष एंट्री फीस पांच रुपए बढ़ाया जाएगा. एक अप्रैल से हर साल शुल्क बढ़ेगा. इसी तरह मासिक पास की दरें 50 रुपए तथा छमाही पास की दरें 100 रुपए प्रति वर्ष बढ़ायी जाएंगी.

यूपी में अब मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

यूपी में गांव तक मौसम की सटीक जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए नई पहल शुरू हुई है. मौसम व राजस्व विभाग से छूटे 55,570 ग्राम पंचायतों व 308 ब्लॉकों में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) व ऑटोमेटिक रेनगेज (एआरजी) स्थापित होंगे. केंद्र सरकार की विंड्स (वेदर इन्फॉर्मेशन नेटवर्क डाटा सिस्टम) योजना के अंतर्गत यह काम होगा. इस काम पर होने वाले खर्च का फॉर्मूला तय हो गया है. यह काम केंद्र सरकार की मदद से राज्य का कृषि विभाग करेगा.

केंद्र सरकार की है स्किम

प्रदेश में 826 ब्लॉक व 57,702 ग्राम पंचायतें हैं. राजस्व विभाग 450 एडब्ल्यूएस व 2000 एआरजी स्थापित कर रहा है. हाल में ही इसके लिए कार्यदायी संस्था का चयन कर कार्यादेश जारी कर दिया गया है. इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग ने 68 एडब्ल्यूएस व 132 एआरजी स्थापित कराए हैं. केंद्र सरकार के विंड्स कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ब्लॉक में एक एडब्ल्यूएस व प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक एआरजी स्थापित करने का लक्ष्य है. राजस्व व मौसम विभाग से छूटी 55,570 ग्राम पंचायतों व 308 ब्लॉकों में इनकी स्थापना के लिए स्थान चयन सबसे बड़ी चुनौती थी. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में सिद्धांत रूप में स्थान पर मुहर लगा दी है. राज्य सरकार ने विंड्स को नई योजना के रूप में लागू करने का फैसला किया है. इसके लिए धन की व्यवस्था बजट से की जाएगी.

ग्राम पंचायत भवनों के छत पर एआरजी लगेंगे

शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एडब्ल्यूएस स्थापित करने के लिए सामान्यतया 5×7 वर्गमीटर व एआरजी के लिए 4×3 वर्गमीटर भूमि चाहिए. तय हुआ कि एडब्ल्यूएस ब्लॉक कार्यालय में और एआरजी की स्थापना ग्राम पंचायत भवनों के छत पर कराई जाए. एडब्ल्यूएस व एआरजी की देखभाल की जिम्मेदारी पंचायत स्तर पर नियुक्त पंचायत सेवक अथवा पंचायत मित्र को दी जाएगी. योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए पंचायत, राजस्व, ग्राम्य विकास व कृषि आदि विभागों के राज्य मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे.

Also Read: PHOTOS: लखनऊ में बंगाल के इस मूर्तिकार की दुर्गा प्रतिमा का है भारी डिमांड, इस दिन स्थापित की जाएंगी मूर्तियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें