लखनऊ: इटावा के भरथना थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में युवक ने अपने सौतेले चाचा व दादी की हत्या कर दी. पहले तो युवक ने चाचा को खेत में गोली मार दी. जब बूढ़ी दादी बचाव के लिये आयी तो उसे फावड़े से काट डाला. बताया जा रहता है कि यह डबल मर्डर खेत की मिट्टी के रुपयों के बंटवारे को लेकर हुई है.
भरथना पुलिस के अनुसार नगला दुलबजा निवासी कामता प्रसाद के तीन बेटे अरविंद, शिवकुमार और अमित हैं. इनमें से अरविंद की मौत हो चुकी है. अमित ने अपने खेत की जमीन ओम साईं ईंट भट्टे वाले को दी है. शनिवार सुबह खेत से मिट्टी उठान शुरू हुई थी. इसकी जानकारी भतीजे सत्यवीर को नहीं थी. इसी के कारण विवाद हुआ.
एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर पहले चाचा-भतीजे के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद विवाद बढ़ने पर भतीजे सत्यवीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाचा अमित (40) को गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गयी. दादी रामपूर्ति (65) अमित को बचाने आयी तो उसे फावड़े से काट डाला. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक के दो लोग इस घटना में शामिल थे.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसडीएम कुमार सत्यम जीत सिंह, सीओ विवेक जावला भी घटना स्थल पर पहुंच गये थे. एसडीएम कुमार सत्यमजीत सिंह ने बताया कि मां बेटे की हत्या के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं. हत्याकांड को लेकर के गहनता से जांच की जा रही है. हत्याकांड के बाद राजस्व दस्तावेजों को देखा जा रहा है. इसमें पारिवारिक सदस्यों के नाम पूरी तरह से दर्ज है. भरथना के पुलिस उपाधीक्षक विवेक चावला ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की गहनता से जांच की जा रही है. ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.