Loading election data...

UP News: इटावा लायन सफारी में तीन शावकों की मौत, कुछ दिन पहले हुआ था जन्म

इटावा लायन सफारी में शेरनी ने 4 दिन में पांच शवकों को जन्म दिया था. इनमें से दो मृत पैदा हुए थे. एक बहुत कमजोर पैदा हुआ था, उसकी भी मौत हो गयी थी. दो शावक अभी जीवित हैं और स्वस्थ हैं. इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लायन सफारी प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

By Amit Yadav | July 12, 2023 4:56 PM

लखनऊ: इटावा लायन सफारी में तीन सिंह शावकों की मौत हो गयी. कुछ दिन पहले ही शेरनी ने पांच शवकों को जन्म दिया था. लेकिन इनमें से तीन की मौत हो गयी. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शावकों की मौत के बाद लायन सफारी प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में जांच की बात कही है.

शेरनी ने पांच शावकों को दिया था जन्म

इटावा लायन सफारी में शेरनी ने 6 जुलाई को एक शावक को जन्म दिया था. 9 जुलाई को शेरनी ने दिन में एक और रात को दो शावकों को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि रात को जन्में दो शवकों में एक मृत था. वहीं दूसरा कमजोर थी. जिसके चलते उसकी भी मौत हो गयी. इसके बाद 10 जुलाई को भी एक शावक मृत पैदा हुआ. इस तरह 6 जुलाई से 10 जुलाई तक तक पांच शावकों ने जन्म लिया. इनमें से 6 जुलाई और 9 जुलाई को जन्मा शावक जिंदा हैं.

अखिलेश यादव ने लगाया लापरवाही का आरोप, स्टाफ को हटाने की मांग

जब शावकों की मौत की जानकारी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हुई तो उन्होंने ट्वीट करके इस पर दु:ख जताया. उन्होंने लिखा कि ‘इटावा लॉयन सफ़ारी में 3 शावकों की दुखद मौत की ज़िम्मेदारी तत्काल निर्धारित हो. अनुभवहीन-अदक्ष नेतृत्व को बदला जाए क्योंकि गर्भवस्था की पूर्वसूचना के बाद भी देखरेख में लापरवाही बरती गयी. न तो प्रक्रिया का पालन किया गया, न IVRI बरेली व CZA को बताकर पोस्टमार्टम व अंतिम क्रिया हुई.’

Also Read: Etawah Lion Safari: शेरनी तेजस्विनी की मौत, लायन सफारी को आबाद करने के लिये गुजरात के गिर से लाई गई थी
जांच के लिये गुजरात से आएंगे विशेषज्ञ

वहीं इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शावकों का इस तरह जन्म आश्चर्यजनक है. अभी तक चार दिन में प्रसव नहीं देखा गया है. अधिकतर 24 से 30 घंटे में प्रसव हो जाता है. इस पैटर्न पर जांच के लिये गुजरात से विशेषज्ञों को बुलाया गया है. इसके अलावा वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून को भी जानकारी दी गयी है. बचे हुए शावक स्वस्थ हो रहे हैं. उनकी पूरी निगरानी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version