Loading election data...

UP Weather Update: बिपरजोय के असर से यूपी भी नहीं बचेगा,उत्तर-पश्चिम इलाके से बढ़ेगा आगे, जानें क्या होगा फिर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 18-19 जून तक यह उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के करीब होगा.

By अनुज शर्मा | June 16, 2023 4:55 PM

लखनऊ. चक्रवात बिपारजॉय के कारण अगले चार दिनों में उत्तर प्रदेश में बारिश की उम्मीद है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार चक्रवात बिपरजोय, लैंडफॉल बनाने के बाद अपनी तीव्रता खो देगा और उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने से पहले दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के रास्ते आगे बढ़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 18-19 जून तक यह उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के करीब होगा. इन स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा होने की उम्मीद है. वैज्ञानिकों का कहना है कि जब भी बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनता है, तो इसकी प्रवृत्ति उत्तर-पश्चिम दिशा में जाने की होती है, जिससे पूर्वी तट पर भारतीय मुख्य भूमि में बारिश की गतिविधि बढ़ जाती है.

पश्चिमी यूपी में हीट वेव की बहुत संभावना

राज्य में मौसम शुष्क रह रहा है.गर्म लहर की स्थिति और अलग-अलग स्थानों पर गर्म रात है.ईस्ट यूपी में दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं है. गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज मंडलों में सामान्य से काफी अधिक (3.1°C से 5.0°C) तथा कानपुर, लखनऊ, बरेली, झांसी और मेरठ मंडलों में सामान्य से अधिक (1.6°C से 3.1°C) तापमान रहा. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान प्रयागराज में 44.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पूर्वी यूपी में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है.वेस्ट यूपी के जिलों में हीट वेव की बहुत संभावना है.पूर्वी यूपी में आंधी के साथ सुनसान जगहों पर बिजली गिरने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version