Loading election data...

ICC Cricket World Cup 2023: इकाना स्टेडियम की आउटफील्ड के सब कायल, जानें खासियात

One Day Cricket World Cup 2023: लखनऊ में पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियममें वंडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले 12 अक्टूबर से खेले जाने हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस सबसे बड़े मुकाबले के लिए इकाना स्टेडियम को चुने जाने की वजह इसकी जबरदस्त आउटफील्ड भी रही है.

By Rajneesh Yadav | October 6, 2023 5:55 PM
an image

One Day Cricket World Cup 2023: लखनऊ में पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में वंडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले 12 अक्टूबर से खेले जाने हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस सबसे बड़े मुकाबले के लिए इकाना स्टेडियम को चुने जाने की वजह इसकी जबरदस्त आउटफील्ड भी रही है. स्टेडियम में विदेश से मंगाई गई बरमूडा घास से मैदान तैयार किया गया है. इस किस्म की घास ज्यादातर गोल्फ मैदान में लगाई जाती है. जिसकी पत्तियां बेहद मुलायम होती हैं. यह बरमूडा घास गर्मियों और सर्दियों के तापमान में अन्य घासों की तुलना में ज्यादा बेहतर रहती हैं. इकाना स्टेडियम के ग्राउंडमैन बताते हैं कि वर्ल्ड कप के पांच मुकाबलों के लिए आउटफील्ड को तैयार किया जा रहा है. यहां सूरज डूबने के बाद हर रोज तय मात्रा में पानी का छिड़काव किया जाता है.

Exit mobile version