12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ: केजीएमयू में इलाज कराने आई अफसर की बेटी से कार में गैंगरेप, चाय वाले ने दो दोस्तों के साथ की वारदात

राजधानी में आईटी चौराहे से कार में युवती को बैठाने के बाद आरोपी बाराबंकी के सफेदाबाद एक ढाबे पहुंचे. वहां उन लोगों ने साथ मिलकर खाना खाया. इसके बाद युवती को जबरन नशीला पदार्थ पिला दिया. युवती कुछ ही देर में नशे में हो गई तो आरोपियों ने उसको जबरन दोबारा गाड़ी में बैठा लिया और हाईवे पर गाड़ी को ले गए.

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त पीसीएस अफसर की बेटी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. युवती को तीन युवक बहाने से अपने साथ ले गए और जबरन नशीला पदार्थ पिलाने के बाद बेहोशी की हालत में उसके साथ चलती कार में गैंगरेप किया. घटना को लेकर सही युवती ने परिवार वालों को इस बारे में नहीं बताया. बाद में हिम्मत करते हुए उसने जानकारी दी. इसके बाद परिजन उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे, जहां युवती की तहरीर पर तीनों के खिलाफ वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद पुलिस ने तत्काल सक्रिय होते हुए तीनों आरोपियों को दबोच लिया. बताया जा रहा है कि लखनऊ के गोमतीनगर में विभूतिखंड इलाके में सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी की 22 साल की बेटी रहती है. उसका इलाज किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के मानसिक रोग विभाग में चल रहा है. डीसीपी पश्चिम राहुल राज के मुताबिक युवती अक्सर इलाज के लिए वहां अकेले जाती थी. इस दौरान बाहर चाय की दुकान पर काम करने वाले मड़ियांव निवासी सत्यम मिश्र से उसकी जान-पहचान हो गई. विगत पांच दिसंबर को युवती इलाज के लिए पहुंची. डॉक्टर को दिखाने के बाद वह सत्यम की दुकान चाय पीने पहुंच गई. इस दौरान उसका मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो गया. इस पर उसने सत्यम से मोबाइल चार्ज करने के लिए कहा. सत्यम ने एंबुलेंस चालक बाजारखाला निवासी मोहम्मद असलम की एंबुलेंस में मोबाइल को चार्जिंग पर लगवा दिया.

युवती को कार में बैठाकर साथ ले गए युवक

लखनऊ पुलिस के मुताबिक कुछ देर के बाद युवती ने सत्यम से अपना मोबाइल लेकर आने की बात कही तो उसने बताया कि एंबुलेंस चालक गाड़ी लेकर डालीगंज चला गया है. इसके बाद सत्यम युवती को ई-रिक्शे से डालीगंज लेकर पहुंचा तो युवती को बताया गया है कि एंबुलेंस आईटी चौराहे पर है. दोनों वहां पहुंचे तो कोई नहीं मिला. इस बीच कार सवार चाय दुकान मालिक बाजारखाला निवासी मोहम्मद सुहैल और असलम वहां पहुंचे. उन्होंने सत्यम और युवती को अपनी कार में बैठा लिया.

Also Read: रामपुर: पूर्व सांसद जयाप्रदा को गिरफ्तार कर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करने का आदेश, 19 दिसंबर को सुनवाई
वारदात के बाद युवती को मुंशीपुलिया पर छोड़कर फरार

राजधानी में आईटी चौराहे से कार में युवती को बैठाने के बाद आरोपी बाराबंकी के सफेदाबाद एक ढाबे पहुंचे. वहां उन लोगों ने साथ मिलकर खाना खाया. इसके बाद युवती को जबरन नशीला पदार्थ पिला दिया. युवती कुछ ही देर में नशे में हो गई तो आरोपियों ने उसको जबरन दोबारा गाड़ी में बैठा लिया और हाईवे पर गाड़ी को ले गए. इस दौरान कार में सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़ित युवती की तहरीर के मुताबिक इसके बाद आरोपी उसे कार से मुंशीपुलिया पर छोड़कर भाग निकले. वहां से वह अपनी सहेली के घर पहुंची और सारी बात बताई. वहां से युवती किसी तरह अपने घर पहुंची.

डर की वजह से युवती ने बाद में परिजनों को दी जानकारी

डीसीपी पश्चिम राहुल राज के मुताबिक घटना के बाद युवती काफी डरी-सहमी थी. इस वजह से उसने मामले में शिकायत नहीं दर्ज कराई. रविवार को उसने हिम्मत जुटाई और सारी बात परिजनों को बताई. बताया जा रहा है कि कि युवती सबसे पहले शिकायत लेकर विभूतिखंड थाने पहुंची तो घटना के बारे में पश्चिम जोन के अफसरों को बताया गया. इस पर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और मामले की गंभीरता देखते हुए वजीरगंज थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया.

फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए मोबाइल फोन

इसके बाद पुलिस की टीमों ने तीनों आरोपियों सत्यम, सुहैल और असलम को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी पश्चिम राहुल राज के मुताबिक पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई असलम के भाई की कार भी बरामद कर ली है. बताया जा रहा है कि आरोपी सुहैल और असलम के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. दोनों के मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है. युवती का अश्लील वीडियो बनाए जाने की आशंका को लेकर दोनों के मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें