Ground Water Week: राजधानी लखनऊ में भूजल का दोहन बढ़ा, खाली हो रही पानी की गगरी
Ground Water Week: आंकड़े बता रहे हैं कि धरती की गगरी से पानी तेजी से निकाला जा रहा है. लखनऊ शहरी क्षेत्र में वर्ष 2008 में 50 करोड़ लीटर पानी का दोहन होता था तो 2019 में 139 करोड़ लीटर पानी धरती से खींचा गया.
Ground Water Week: आंकड़े बता रहे हैं कि धरती की गगरी से पानी तेजी से निकाला जा रहा है. लखनऊ शहरी क्षेत्र में वर्ष 2008 में 50 करोड़ लीटर पानी का दोहन होता था तो 2019 में 139 करोड़ लीटर पानी धरती से खींचा गया. धरती की गगरी को भरने के प्रयास पानी में बहते दिखे तो 2023 मार्च की रिपोर्ट भयावह स्थिति की तरफ इंगित कर रही है. अब पानी का यह दोहन 171 करोड़ लीटर तक पहुंच गया है. इसमें जलकल विभाग नलकूपों से 35.6 करोड़ लीटर पानी ले रहा है , जिससे पेयजल की आपूर्ति की जाती है. एक तरफ भूजल सप्ताह मनाया जा रहा है लेकिन आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि निरंतर भूजल स्तर गिरता जा रहा है. ग्राउंड वाटर एक्शन ग्रुप की तरफ से पानी दोहन के ये आंकड़े तैयार किए गए हैं