गाजियाबाद : गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों को हनीट्रैप और ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. एसीपी स्वतंत्र कुमार ने शुक्रवार को मीडिया को इसकी जानकारी दी. एसीपी का कहना है, ”14 सितंबर को एक व्यक्ति इंदिरापुरम थाने आया और शिकायत दर्ज कराई कि एक महिला ने रुपये ऐंठने की कोशिश की है. उसकी नग्न तस्वीरें और वीडियो लेकर उसे ब्लैकमेल कर 50,000 रुपये वसूले. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद दीपांशी नाम की एक आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया.
एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि इनके गैंग की मुखिया शाहीन परवीन है.इन्होंने दो गैंग बना रखे थे. दीपांशी एक गिरोह की सदस्य थी. वह डेटिंग ऐप पर लोगों से बात करती थी और उन्हें हनीट्रैप में फंसाती थी.वह उन्हें अपने फ्लैट पर बुलाती थी और उनसे बात करने के बाद उनके नग्न वीडियो बनाती थी. उसके बाद रॉबिन और अंकित आते थे और वे उस व्यक्ति को पीटते थे और उनसे पैसे की मांग करते हुए धमकी देते थे. पुलिस ने अब तक दीपांशी, शाहीन और अंकित को गिरफ्तार कर लिया है.रॉबिन फरार है और उसे ढूंढने के लिए टीम बनाई गई है. एक अन्य गिरोह का भी पता चला है जिसका मुखिया भी शाहीन ही है. उसको भी पकड़ने के लिए एक टीम बनाई है.
Also Read: UP News : कौशांबी में जमीनी विवाद के चलते तीन लोगों की हत्या, नाराज ग्रामीणों ने कई झोपड़ियों में लगाई आग#WATCH | Ghaziabad (UP): On Ghaziabad's Indirapuram police station exposing a gang that honeytraps and blackmails people using dating apps, ACP Swatantra Kumar says, "On 14th September a person came to Indirapuram Police Station and filed a complaint that a woman has tried to… pic.twitter.com/WsaMXYuv64
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2023