फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट होने के बाद बीजेपी विधायक प्रकाश तिवारी ने बांदा का नाम बदलने की मांग की है. बीजेपी विधायक तिवारी ने इस संबंध में सीएम योगी को पत्र लिखा है. विधायक ने कहा है कि बांदा का नाम महर्षि बामदेव के नाम से रखा जाए. चुनावी साल में बीजेपी विधायक के इस मांग से चर्चा तेज है.
प्रकाश तिवारी ने पत्र में लिखा है कि बांदा (Banda) सनातन धर्म के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रहा है. यहां महर्षि गौतम के पुत्र बामदेव का कर्मभूमि रहा है, जहां आज भी उनके द्वारा स्थापित शिवालय है. विधायक ने आगे कहा है कि इसका नाम बामदेव नगर रखा जाए, जिससे इस ऐतिहासिक भूमि को को फिर से सम्मान वापस मिले.
अन्य शहरों के नाम बदलने का दिया तर्क- विधायक प्रकाश तिवारी ने अपने पत्र में यूपी के अन्य शहरों के नाम बदलने का तर्क देते हुए बांदा का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बांदा का पहरे बाम्दा नाम रखा गया था, लेकिन अपभ्रंश की वजह से इसका नाम बांदा हो गया.
इधर, शनिवार को यूपी के सीएमओ से दी गई जानकारी के मुताबिक फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब अयोध्या जंक्शन के नाम से जाना जाएगा. इसके पहले ही जनपद का नाम फैजाबाद से बदलकर अयोध्या किया जा चुका है. इसी फैसले के क्रम में अब फैजाबाद कैंट रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर उसे अयोध्या कर दिया गया है.
Also Read: AIMIM चीफ ओवैसी का यूपी दौरा, पोस्टर में अयोध्या को फैजाबाद लिखने से मचा बवाल
बताते चलें कि यूपी में इससे पहले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और मुगलसराय स्टेशन का नाम दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन किया जा चुका है.