लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक ही शैक्षणिक दस्तावेज पर 25 जगहों पर नौकरी कर बेसिक शिक्षा विभाग में तहलका मचानेवाली अनामिका शुक्ला मामले में फर्जीवाड़ा करनेवाले फर्जी शिक्षक के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
@Uppolice@kasganjpolice ने बहुचर्चित शिक्षिका अनामिका शुक्ला की फर्जी नौकरी लगवाने वाले गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार, अभियुक्त स्वयं भी फ़र्ज़ी नाम से जनपद कन्नौज में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है व विभिन्न जनपदों के 20 से अधिक लोगों की फ़र्ज़ी तरीके से नियुक्ति करा चुका है pic.twitter.com/ahvBIiDZgq
— KASGANJ POLICE (@kasganjpolice) June 11, 2020
कासगंज के एसपी सुशील धुले के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 25 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अनामिका शुक्ला के शैक्षणिक दस्तावेजों की मदद से फर्जी नियुक्ति करानेवाला मास्टर माइंड मैनपुरी के भौगांव का रहनेवाला पुष्पेंद्र है.
कासगंज की पुलिस ने गुरुवार को उसके भाई जसवंत को पकड़ लिया है. वह भी फर्जी शिक्षक है. जसवंत भी विभव कुमार के फर्जी नाम से कन्नौज के हरसेन ब्लॉक के रामपुर बरौली माध्यमिक स्कूल में शिक्षक है.
Also Read: बिहार में कोरोना वायरस के 109 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 5807
उन्होंने बताया कि जसवंत के भाई पुष्पेंद्र का लोग कई नामों से जानते हैं. कोई राज के नाम से जानता है, तो कोई किसी और नाम से. कुछ छात्राएं गुरुजी के नाम से जानती हैं. वह पिछले सात वर्षों से नौकरी दिलाने का धंधा कर रहा है.
पुलिस के मुताबिक, जसवंत ने अपने भाई के कई राज पुलिस के समक्ष उगले हैं. इससे स्पष्ट हो गया है कि फर्जीवाड़े के तार सिर्फ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में ही नहीं, बल्कि बेसिक शिक्षा विभाग से भी जुड़े हैं.
एसपी ने बताया कि पुष्पेंद्र फर्जी डिग्री रैकेट का एक बड़ा संचालक है. वह राज बन कर सुप्रिया को अनामिका के दस्तावेज पर नौकरी दिलायी थी. एसपी ने कहा कि अब उम्मीद जतायी जा रही है कि इस पूरे खेल का खुलासा जल्द हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि अनामिका शुक्ला की फर्जी नौकरी लगवाने वाले गैंग के सरगना का भाई स्वयं भी फर्जी नाम से कन्नौज जनपद में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है. विभिन्न जनपदों के 20 से अधिक लोगों की फर्जी तरीके से नियुक्ति करा चुका है.