फांसी लगाने का फर्जी वीडियो बनाकर प्रेमिका को भेजा, पुलिस पहुंची तो पेड़ के नीचे सोता मिला
मिर्जापुर : तमाम प्रयासों के बाद भी युवती ने प्यार स्वीकार नहीं किया तो उसे लुभाने की ऐसी साजिश रची कि शख्स को जेल की हवा खानी पड़ रही है. वह उस लड़की से बहुत प्यार करता था और ठुकराये जाने पर फांसी लगाकर जान दे दी, यह दिखाने के लिए युवक ने एक दोस्त की मदद से फांसी लगाने का फर्जी वीडियो बनाया.
मिर्जापुर : तमाम प्रयासों के बाद भी युवती ने प्यार स्वीकार नहीं किया तो उसे लुभाने की ऐसी साजिश रची कि शख्स को जेल की हवा खानी पड़ रही है. वह उस लड़की से बहुत प्यार करता था और ठुकराये जाने पर फांसी लगाकर जान दे दी, यह दिखाने के लिए युवक ने एक दोस्त की मदद से फांसी लगाने का फर्जी वीडियो बनाया.
उस वीडियो को उस शख्स ने अपनी प्रेमिका को भेज दिया. युवती ने पुलिस को खबर कर दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शख्स को पेड़ के नीचे सोये हुए पाया. पुलिस युवक को पकड़कर अपने साथ थाने ले आयी और फिर उसे जेल की हवा खानी पड़ी. मामला चकिया थाना क्षेत्र के हिनौती गांव का है.
हिनौती गांव निवासी युवक मुंबई में नौकरी कर रहा था. लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर लौटा तो सोनभद्र की एक युवती के प्यार में पड़ गया. उसे पाने के लिए वह लगातार षड़यंत्र करता रहा, लेकिन युवती उसके झांसे में नहीं आयी. इसके बाद युवक ने गुरुवार की रात अहरौरा के छातो के जंगल में फांसी लगाकर मरने का नाटक किया.
अपने एक दोस्त की मदद से उसने फर्जी फांसी लगाने का वीडियो बनवाया और उसे युवती के व्हाट्सएप पर भेज दिया. इस प्रकार का वीडियो देखने के बाद युवती की एक दोस्त ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक गमछा पेड़ से लटक रहा है और युवक पेड़ के नीचे आराम से सो रहा है.
पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया. कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उस शख्स ने पुलिस को बताया कि युवती को प्रेमजाल में फंसाने के लिए यह फर्जी वीडियो बनाकर उसे भेजा गया था. थानाध्यक्ष राजेश चौबे ने बताया कि वीडियो बनाने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Posted By: Amlesh Nandan.