20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीमपुर खीरी में बेड पर सो रहा था परिवार, नीचे आराम फरमा रहा था कोबरा सांप, देखकर छूटे पसीने

लखीमपुर खीरी में एक घर के बेडरूम में किंग कोबरा सांप निकलने के बाद हड़कंप मच गया. परिवार वालों ने घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. साथ ही इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी.

Lucknow : लखीमपुर खीरी में एक घर के बेडरूम में किंग कोबरा सांप निकल आया. यह देख परिवार वालों में हड़कंप मच गया और उन्होंने घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. सांप मिलने की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने रात में घर के मालिक और आस पड़ोस के घर के लोगों को इधर-उधर शिफ्ट करा दिया. अगल दिन सुबह कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर किंग कोबरा को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.

घटना खमरिया थाना क्षेत्र के तमोलीनपुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात सचिन चौरसिया उनकी पत्नी और दो बच्चे अपने बेडरूम में सो रहे थे. तभी उन्हें अचानक बेड के नीचे से फुफकारने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद सचिन बेड के नीचे झांककर देखा, तो उन्हें किंग कोबरा सांप दिखाई दिया. यह देख उनके होश उड़ गए.

पत्नी और बच्चों को लेकर चुपचाप बाहर निकले

इसके बाद सचिन ने पत्नी और दोनों बच्चों को जगाकर कमरे से चुपचाप बाहर निकाल दिया और शोर मचाना शुरू कर दिया. मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जब टॉर्च जलाकर देखा, तो उन्हें बेड के नीचे विशालकाय किंग कोबरा फुफकार मारता हुआ दिखाई दिया. आनन-फानन में सचिन और ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी.

तीन घंटे की मशक्कत के बाद किंग कोबरा का रेस्क्यू

नार्थ खीरी वन विभाग के डीएफओ सौरिष सहाय ने बताया कि रविवार रात हमें एक सूचना प्राप्त हुई कि एक घर में किंग कोबरा है. मौके पर पहुंचे कर्मचारियों पहले यह कंफर्म किया कि यह कौन सा सांप है. इसके बाद कर्मचारियों ने सेफ्टी को देखते हुए उस एरिया से सबको बाहर हटाया दिया. फिर सोमवार सुबह करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर किंग कोबरा को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें