15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी की स्थिति: फसल की रखवाली करने गया था किसान, खेत में लगा ली फांसी

क्या उत्तर प्रदेश में किसानों की हालत ठीक नहीं है ? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सूबे के बांदा जिले के गिरवां क्षेत्र में खेत में फसल की रखवाली करने गये एक किसान ने खुदकुशी कर ली, वो भी फांसी लगाकर. बताया जा रहा है कि किसान आर्थिक तंगी से परेशान था.

क्या उत्तर प्रदेश में किसानों की हालत ठीक नहीं है ? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सूबे के बांदा जिले के गिरवां क्षेत्र में खेत में फसल की रखवाली करने गये एक किसान ने खुदकुशी कर ली, वो भी फांसी लगाकर. बताया जा रहा है कि किसान आर्थिक तंगी से परेशान था.

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बलराम यादव (38) का शव गुरुवार को उसके खेत में लगे नीम के पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका हुआ बरामद किया गया है. किसान के भाई शिवबरन के हवाले से उन्होंने बताया कि बलराम पर साहूकारों का बीस हजार रुपये का कर्ज था और वह अपनी आर्थिक स्थिति से बेहद परेशान रहता था. बुधवार की रात वह खेत में खड़ी फसल की रखवाली करने गया था, जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और घटना की सूचना उपजिलाधिकारी नरैनी को दे दी गयी है. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, नरैनी की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) वन्दिता श्रीवास्तव ने बताया कि मौके पर हलक़ा लेखपाल को भेजकर जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मृतक के आश्रितों को सरकारी आर्थिक मदद दिलायी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें