सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना, कहा- कुछ लोगों को किसानों के विकास से परेशानी, मंशा कभी नहीं होगी पूरी

UP News Update उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को देश में किसानों के मुद्दे को लेकर विरोधियों पर राजनीति का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों की तरक्‍की नहीं देख सकते हैं. उन्हें इस बात को लेकर परेशानी है कि किसान विकास क्‍यों कर रहा है. किसानों के पास पैसे कहां से आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2020 5:01 PM
an image

UP News Update उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को देश में किसानों के मुद्दे को लेकर विरोधियों पर राजनीति का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों की तरक्‍की नहीं देख सकते हैं. उन्हें इस बात को लेकर परेशानी है कि किसान विकास क्‍यों कर रहा है. किसानों के पास पैसे कहां से आ रहे हैं.

विपक्षी दलों पर हमला जारी रखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये वही लोग हैं जो किसानों को भ्रम में डालकर आंदोलन करवा रहे हैं. सीएम योगी ने मेरठ को 325 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. सीएम योगी ने अपने संबोधिन में आगे कहा कि किसान आंदोलन के बहाने कुछ लोग उपद्रवियों के रिहाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि, उनकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी. सीएम योगी ने किसानों को बताया कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए सही कानून लागू किया है. इस कानून से किसानों की आया दोगूनी होगी.

सीएम योगी ने कहा कि मेरठ में मेट्रो की मांग उठ रही थी, जिसे केंद्र सरकार की मदद से लागू किया गया है. अब मेरठ से दिल्‍ली की राह आसान हो जायेगी. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हरिद्वार से जोड़ने के लिए भी सड़क मार्ग को जोड़ा गया है. बनारस तक जाने के लिए गंगा एक्‍सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है. योगी आदित्यनाथ ने एक्‍सप्रेस वे का जिक्र करते हुए कहा कि मेरठ से दिल्‍ली तक जाने के लिए अब मात्र 45 मिनट ही समय लगेगा.

Also Read: ग्रेटर नोएडा में शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा : DJ में डांस कर रहे बारातियों को लगा करंट, एक की मौत

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version