19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के फतेहपुर में पत्नी प्रेम का मिशाल बना पति, पहले मूर्ति फिर बना दिया मंदिर, खुद करते पूजा-पाठ

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक शख्स ने मोहब्बत की मिसाल पेश की है. उन्होंने पत्नी के प्रेम में उसकी मूर्ति बनाने के बाद मंदिर बना दिया है. मंदिर में सुबह-शाम पूजा पाठ होती है.

Lucknow : कोई अपनी पत्नी की यादों को कैसे सहेज सकता है? कोई उनके नाम पर स्कूल कॉलेज खोलता है तो कोई स्मृति में टूर्नामेंट कराता है. कोई भंडारे व अन्य धमार्थ कार्य करता है. मगर यूपी के फतेहपुर जिले में एक शख्स ने पत्नी की याद में उनकी प्रतिमा और मंदिर का निर्माण करवाया है. मंदिर में सुबह-शाम पूजा पाठ होती है.

बिंदकी तहसील में बकेवर थाना क्षेत्र के पधारा गांव निवासी रामसेवक रैदास की पत्नी का निधन कोरोना काल में हो गया था. पत्नी की याद को संजोए रखने के लिए उन्होंने खेत में मंदिर का निर्माण करा दिया. गांव वाले पति-पत्नी के बीच की मोहब्बत को मिसाल बताते हैं. उनका कहना है कि 18 मई 2020 को पत्नी के निधन से गम में पति गुमसुम रहने लगे.

पत्नी की याद में कराया मंदिर निर्माण

रामसेवक रैदास अमीन के पद से रिटायर्ड हैं. उनकी शादी 18 मई 1977 को हुई थी. पति पत्नी के जन्म को भी याद रखते हैं. उन्होंने बताया कि पत्नी का जन्म 18 मई 1961 को हुआ था. पति ने 18 मई 2020 को पत्नी को खो दिया. रामसेवक के 5 बच्चों में 3 लड़के और 2 बेटियां हैं. उनका कहना है कि मोहब्बत की निशानी मंदिर में पूजा करने से पत्नी के होने का आभास होता है. इसलिए रोजाना पत्नी के मंदिर में पूजा पाठ करने पहुंचते हैं. शुरुआत में मंदिर बनाने के फैसले का ग्रामीणों ने मजाक उड़ाया.

पति की मोहब्बत बनी चर्चा का विषय

पति के मजबूत फैसले को देख गांव वालों ने भावनाओं का सम्मान किया. उन्होंने लोगों के उलाहने की परवाह को दरकिनार करते हुए मंदिर में पत्नी की मूर्ति स्थापित करा दी. गांव में पत्नी का मंदिर चर्चा का विषय बन गया. आज के युग में शादी के कुछ महीनों बाद तू- तू मैं- मैं कर दंपति अलग हो जाते है लेकिन रामसेवक ने मोहब्बत की मिसाल पेश की है. रामसेवक की भावनाओं को समझने के बाद गांववाले भी काफी खुश हैं. अब युवा पीढ़ी को गांवाले रामसेवक जैसा बनने की शिक्षा दे रहे हैं. दांपत्य जीवन में गीले-शिकवे दूर कर जनम जनम का साथ निभानेवाले रामसेवक लोगों के लिए प्रेरणा बन गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें