UP: बेटी को न्याय न दिला पाने से आहत पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, जालौन पुलिस की लापरवाही

नाबालिग बच्ची का पिता 30 मई से थाने के चक्कर लगा रहा था. मगर न्याय ना मिलता, देख उसने मौत को गले लगा लिया. एसपी जालौन का कहना है कि पिता की रिपोर्ट रविवार को दर्ज की गयी है.

By Amit Yadav | June 5, 2023 5:21 PM

जालौन: जिले के एट थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बच्ची के साथ दो युवकों ने रेप किया था. पीड़िता के पिता ने आरोपियों पर कार्रवाई के लिये पुलिस से गुहार लगायी. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. बेटी को न्याय ना दिला पाने की हताशा में पिता ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अब पुलिस बच्ची को न्याय दिलाने की बात कह रही है.

एक सप्ताह से लगा रहा था थाने को चक्कर

बताया जा रहा है कि नाबालिग बच्ची का पिता 30 मई से थाने के चक्कर लगा रहा था. मगर न्याय ना मिलता, देख उसने मौत को गले लगा लिया. एसपी जालौन का कहना है कि पिता की रिपोर्ट रविवार को दर्ज की गयी है. बच्ची के साथ रेप की घटना 28 मई को हुई थी. बच्ची के पिता ने डोलू नाम के एक युवक और दो अन्य लोगों देवेंद्र व उसकी पत्नी लक्ष्मी के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी थी.

पिता की आत्महत्या को बाद पुलिस हुई सक्रिय

इस मामले में तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गयी है. डोलू किसी अन्य मामले में जिले जेल में निरुद्ध है. जबकि देवेंद्र और उसकी पत्नी लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्ची के पिता की आत्महत्या के मामले में भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version