14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊः SDM ज्योति मौर्य और उसके पति आलोक के विवाद में अब ससुर का बड़ा बयान, बोले- बहू सब कुछ भूल गई

एसडीएम ज्योति के ससुर मुरारी मौर्य का कहना है कि साल 2010 में आलोक की शादी वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के चिरई गांव की ज्योति मौर्य से हुई. ज्योति की मेहनत और लगन को देखते हुए उसे पढ़ा गया. ज्योति पीसीएस अधिकारी बनना चाहती थी. उन्हें प्रयागराज यूपीपीसीएस (UPPCS) की कोचिंग के लिए भेजा गया.

लखनऊः एसडीएम ( SDM) ज्योति मौर्य और उसके पति आलोक का विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस प्रकरण में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में ज्योति मौर्य का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह पति आलोक को अपशब्द बोलती हुई नजर आई थी. इन सब के बीच ज्योति मौर्य के ससुर मुरारी मौर्य का स्टेटमेंट सामने आया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

ज्योति मौर्य को लेकर क्या ससुर ने क्या कहा

एसडीएम ज्योति के ससुर मुरारी मौर्य का कहना है कि साल 2010 में आलोक की शादी वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के चिरई गांव की ज्योति मौर्य से हुई. ज्योति की मेहनत और लगन को देखते हुए उसे पढ़ा गया. ज्योति का चयन शिक्षक पद पर हुआ. लेकिन वह पीसीएस अधिकारी बनना चाहती थी. इसके लिए उन्हें प्रयागराज यूपीपीसीएस (UPPCS) की कोचिंग के लिए भेज दिया गया. जहां साल 2015 में ज्योति का पीसीएस में चयन हुआ. ज्योति ने PCS में 16वीं रैंक हासिल की थी. उस दौरान उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने ससुर और पति आलोक को दिया था. लेकिन अब उनकी इस हरकत के बाद से किसी बहू को नहीं पढ़ाएंगे.

आलोक मौर्य के गांव वालों ने क्या कहा

आलोक के पिता मुरारी मौर्य ने कहा कि ज्योति का यह फैसला गलत है. क्योंकि उसके पास दो बच्चे हैं कम से कम वह अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचकर फैसला लेती. वहीं दूसरी ओर आलोक मौर्य के गांव के लोगों ने कहा कि आलोक और उनके पिता ने बहुत ही मेहनत से ज्योति को यहां तक पहुंचाया. लेकिन वह सब कुछ भूल गई.

जब बहू अधिकारी हुई तो सीना गर्व से चौड़ा हो गया था

आलोक के पिता मुरारी आगे कहते हैं जब बहू ज्योति ने पीसीएस की परीक्षा पास की तो हम सब का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. मैंने सोचा था कि अपनी सभी बहुओं को पढ़ा-लिखाकर उन्हें काबिल बनाऊंगा. लेकिन ज्योति ने मेरे इस सपने पर पानी फेर दिया.

ज्योति मौर्य और आलोक की शादी का कार्ड

एसडीएम ज्यति मौर्य के ससुर से जब पूछा गया कि सोशल मीडिया पर आलोक और ज्योति की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. जिसमें आलोक ग्राम पंचायत अधिकारी बताए गए हैं. उसपर आपका क्या कहना है. पिता मुरारी बताते हैं कि जिस शादी के कार्ड की चर्चा सोशल मीडिया में ज्योति के पिता कर रहे हैं वह कार्ड हमारे द्वारा नहीं छपवाया गया है. वह कार्ड ज्योति के घरवालों ने छपवाया था और बांटा था.

Also Read: लखनऊः कौन हैं SDM ज्योति मौर्य, जिनके पति आलोक ने लगाया चीटिंग का आरोप, जानिए पूरी कहानी
ज्योति और आलोक का विवाद

बताते चलें ज्योति मौर्य और आलोक का विवाद साल 2020 से है. दरअसल आलोक मौर्य उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं, जबकि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी हैं. आलोक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी SDM ज्योति और उनके प्रेमी मनीष दुबे (होमगार्ड कमांडेंट) पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. आलोक का आरोप है कि ज्योति का गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष के साथ अफेयर चल रहा है. दोनों को उन्होंने लखनऊ के एक होटल में एक साथ पकड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें