कानपुर: बेटे से हुआ प्यार, बाप संग हुई फरार, प्रेमी और प्रेमिका के परिजन पहुंचे थाने, जानें पूरा मामला
कानपुर से एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. एक युवक की प्रेमिका को उसके पिता ने लेकर फरार हो गया था. युवती के परिजनों ने पुलिस से अपहरण की शिकायत की. लेकिन जब पुलिस ने मामलें की जांच की तो सच्चाई सबके सामने आई.
कानपुर. उत्तर प्रदेश कानपुर के चकेरी में अजीबोगरीब मामला सामने आया है.यहा पर एक युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग तो हुआ लेकिन युवक का पिता ही उसका प्रतिद्वंद्वी बन गया. 20 साल की युवती अपने प्रेमी के पिता के साथ भाग निकली. युवती के परिजनों ने पुलिस से अपहरण की शिकायत की. लेकिन जब पुलिस ने मामलें की जांच की तो सच्चाई सबके सामने आई. बहरहाल पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी के पिता को दिल्ली से बरामद कर लिया.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि यूपी के औरैया जिले के रहने वाले कमलेश कुमार राजमिस्त्री का काम करते है. वकार के सिलसिले में साल 2022 में कानपुर आए थे. साथ में अपने 22 वर्षीय बेटे को भी काम के लिए चकेरी स्थित निर्माणाधीन मकान में लेकर आए थे. यहां पर कमलेश का बेटा मजदूरी करता था. इस दौरान उसका इलाके की एक युवती से प्रेम संबंध हो गया. उसी दौरान युवती की नजदीकी कमलेश से बढ़ गई और मार्च 2022 में कमलेश अपने बेटे की प्रेमिका को भगा ले गया. युवती के लापता होने पर परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद चकेरी पुलिस युवती की तलाश में जुट गई.
Also Read: बरेली के मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन को स्टूडेंट ने मारी गोली, गंभीर हालत में निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती
सर्विलांस की मदद से युवती हुई बरामद
अपरहण की रिपोर्ट पर जांच कर रही पुलिस को सर्विलांस की मदद से युवती की दिल्ली में होने की जानकारी हुई. जिसके बाद चकेरी पुलिस ने अपनी एक टीम को दिल्ली भेज दिया. पुलिस ने युवती को बरामद करने के साथ आरोपी कमलेश को भी पकड़ लिया. चकेरी थाना प्रभारी रत्नेश सिंह का कहना है कि सर्विलांस की मदद से युवती को दिल्ली में बरामद कर लिया गया है साथ ही एक आरोपी को भी पकड़ा गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही.
Also Read: मुख्यमंत्री आवास पर उन्नाव के युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, अस्पताल में भर्ती, मामले की जांच में जुटी पुलिस
युवती के प्रेमी से लगा सुराग
चकेरी पुलिस जब युवती की तलाश कर रही थी तो इस दौरान कमलेश के बेटे का भी युवती के परिजनों ने नाम बताया था. जिसके बाद पुलिस उस तक पहुंची और उससे पूछताछ की. तो सच्चाई खुलती चली गई. पुलिस ने युवक से ही उसके पिता का नंबर लिया और सर्विलांस पर लगाकर पुलिस आरोपित तक पहुंच सकी.