24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP सांसद मेनका गांधी बोलीं- गधी के दूध का साबुन औरत को रखता है सुंदर, दिल्ली में 500 रुपये में है मिलता…

सुलतानपुर में भाजपा की सांसद मेनका गांधी अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. चौपाल को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि गधी के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में भाजपा की सांसद मेनका गांधी अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. चौपाल को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि गधी के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है. एक बहुत मशहूर विदेशी रानी होती थी, ‘क्लियोपैट्रा’ वो गधी के दूध में नहाती थी. दिल्ली में गधी के दूध का साबुन 500 रुपए में एक बिक रहे हैं. क्यों नहीं हम लोग गधी के दूध का साबुन बनाए. उन्होंने कहा कि लद्दाख में एक समूह है. कितने दिन हो गए आप लोगों को गधी देखे हुए. कम हो गए हैं, ख़त्म हो गए हैं. धोबी का काम भी खत्म हो गया है. लेकिन लद्दाख में लोगों ने गधों से दूध निकालना शुरू किया और गधी के दूध से साबुन बनाया.

सांसद बोलीं- गधे के दूध का साबुन औरत के शरीर को सुंदर रखता है

मेनका गांधी ने कहा कि गधी के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है. उन्होंने कहा कि पेड़ गायब हो रहे हैं. लकड़ी इतनी महंगी हो गई है कि आदमी मरते वक्त भी अपने पूरे परिवार को कंगाल करता है. लकड़ी के लिए 15-20 हजार लगता है, इससे अच्छा है हम गोबर के लंबे कंडे बनाए. उसमें सामग्री खुशबूदार लगा दें. एक विज्ञापन लगा दें कि जो भी मरता है, उसको गोबर के कंडो से हम लोग जला दें. इसमें 1500 से 2000 के रस्म रिवाज में खर्च आएंगे. आप लोग कंडे बेचोगे तो लाखों लाख के कंडे बिक जाएंगे

सांसद बोलीं- बकरी और गाय पाल करके कोई अमीर नहीं हुआ

बल्दीराय में कल शनिवार को 4 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन था. जहां सांसद मेनका गांधी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्थापित उद्यमिता प्रेरणा महिला लघु उद्योग में पोषाहार बनाने की यूनिट का शुभारंभ करने पहुंची थी. यहां मेनका गांधी ने कहा कि मैं नहीं चाहती आप जानवरों के ऊपर कुछ भी पैसा लगाए. बकरी पाल करके, गाय पाल करके, आज तक कोई अमीर नहीं हुआ है. हमारे पास इतने डॉक्टर नहीं हैं जो उनका इलाज कर सकें. उसके बाद मेनका गांधी ने कहा, पूरे सुल्तानपुर में 25 लाख लोगों के बीच मुश्किल से 3 पशु डॉक्टर होंगे. कभी-कभी वो भी नहीं मिलते. गाय बीमार हो गई, भैंस बीमार हो गया, बकरा बीमार हो गया तो वहीं आपके लाखों रुपए चले जाते हैं.

लड़कियों को पशु सहायक बनाते हैं. पशु सहायक कितना काम करेगा

सांसद ने कहा कि आप लड़कियों को पशु सहायक बनाते हैं. पशु सहायक कितना काम कर सकते हैं. डॉक्टर को डॉक्टर बनने में 6 साल लगता है। क्या हम दो हफ्ते में पशु सहायक बना सकते हैं. सवाल ही नहीं उठता है. इसीलिए मैं इसके सख्त खिलाफ हूं कि कोई बकरे पालन या गाय पालन में जाए. अब दस साल में कमाओगे और जानवर एक रात में मर जाएगा, और सब खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरे पास एक बहुत गरीब परिवार आया था. वह चार भैंसो पर निर्भर था। रोते-रोते पति और उसकी बीवी आए और कहा कि मेरे चार भैंस किसी ने चोरी कर ली है. अब हम लोग क्या करेंगे. अब उनकी भैंसे कहां से मिलेगी. इसलिए मैं कहती हूं कि स्वयं सहायता समूह बनाए. उसमें ज्यादा फायदा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें