12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Special Train: गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल छपरा अमृतसर के बीच चलेंगी त्योहार स्पेशल ट्रेन, जानें क्या है समय

वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग मे खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल जंक्शन, सीतापुर जंक्शन, बरेली, मुरादाबाद और गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

लखनऊ: रेलवे ने छठ त्योहार के मद्देनजर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आगमन और भीड़भाड़ की अतिरिक्त निकासी के लिये रेलवे ने गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल/ छपरा और छपरा काचेरी-अमृतसर के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 05073/05074 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी चार फेरे चलेगी. 05073 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी 21 नवंबर और 24 नवंबर को गोरखपुर से रात 08.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

वापसी दिशा में 05074 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी 22 नवंबर और 25 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 14.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग मे खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल जंक्शन, सीतापुर जंक्शन, बरेली, मुरादाबाद और गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

05075/05076 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा स्पेशल रेलगाड़ी चार फेरे चलेगी. 05075 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी 20 नवंबर और 23 नवंबर को छपरा से शाम 17.45 बजे चलकर कर उसी दिन दोपहर 02 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05076 आनंद विहार टर्मिनल- छपरा स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर और 24 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 04.00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09.30 बजे छपरा पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सीवान जंक्शन, देवरिया, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल जंक्शन, सीतापुर जंक्शन, बरेली जंक्शन और मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

नई दिल्ली-सहरसा जंक्शन-नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

02264 नई दिल्ली- सहरसा जंक्शन आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 17 नवंबर को नई दिल्ली से रात 9.30 बजे चलकर अगले दिन शाम 7.30 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 02263 सहरसा जंक्शन-नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर को सहरसा जंक्शन से रा 11. 45 बजे चलकर अगले दिन रात्रि 9.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे दिल्ली जंक्शन, गाज़ियाबाद, गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर, आरा, दानापुर, पटना , मोकामा, न्यू बरौनी, बेगूसराय और मानसी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

Also Read: Chhath Puja 2023: छठ महापर्व पर बोले सीएम योगी, सिंगल यूज प्लास्टिक को कहें न
नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन/सहरसा जंक्शन के बीच स्पेशल ट्रेन

04436 नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन अनारक्षित रेलगाड़ी 17 नंवबर को नई दिल्ली से शाम 18.30 बजे चलकर अगले दिन शाम 7 बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी. शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में दिल्ली जंक्शन, गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटलिपुत्र जंक्शन, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर जंक्शन और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें