उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होली जुलूस के दौरान जमकर बवाल, कहीं फायरिंग तो कहीं तलवारबाजी की घटना
UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट होने की खबर सामने आ रही है. दोनों पक्षों में जमकर लाठी और डंडे चले है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आज होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों से मारपीट की खबर सामने आ रही है. लखनऊ, बलिया, अलीगढ़, बदायूं, मैनपुरी, कौशाम्बी, लखीमपुर, एटा से जमकर मारपीट की खबर सामने आ रही है. बलिया में DJ बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है. विवाद बढ़ता देख CO, SHO मौके पर पहुंच कर पूछताछ कर रहे है. यह घटना बलिया कोतवाली क्षेत्र के जापलिनगंज चौकी की बतायी जा रही है. वहीं दूसरी घटना अलीगढ़ से आ रही है. जहां पर शराब पीने को लेकर दो पक्षों में पथराव हुआ है.
शराब पीने को लेकर विवाद
बताया जा रहा है कि शराब पीने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. मारपीट कोरी समाज और हरिजन समाज के लोगों के बीच हुआ है. पथराव की घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. पथराव का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना अलीगढ़ जिल के सासनी गेट थाना इलाके के सराय भट्ट की बतायी जा रही है. बदायूं में दबंगों ने शराब पीकर पुलिस चौकी में घुस गये. इसके बाद वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों को गालियां देने लगे. पुलिस ने दबंगों को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, उनमें BJP युवा मोर्चा का नगर महामंत्री भी शामिल है. बिसौली कोतवाली के कस्बा चौकी का मामला है.
दो पक्षों में जमकर चले लाठी और डंडे
लखनऊ में उत्साह के साथ होली मनाई जा रही है. डीजे लगाकर लोग खुशियां मनाते नजर आ रहे. लखनऊ कमिश्नर चौक पहुंचकर जायजा लिया. इसके साथ ही एसबी शिरोडकर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. लखनऊ कमिश्नर के साथ डीसीपी वेस्ट भी मौजूद रहे. इधर यूपी की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट होने की खबर सामने आ रही है. दोनों पक्षों में जमकर लाठी और डंडे चले है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Also Read: अलीगढ़ में होली मिलने आये चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मैनपुरी में कई राउंड फायरिंग
मैनपुरी में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले है. इसके साथ ही कई राउंड फायरिंग होने की भी सूचना है. इस दौरान दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली लगी है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह घटना शहर कोतवाली के अगौथा गांव की बतायी जा रही है. वहीं कौशाम्बी में होली खेल रहे युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक के गले में गोली मार दी गयी है. गोली मारकर सभी आरोपी फरार हो गये. पुलिस पीड़ित परिजनों से पूछताछ कर रही है. यह घटना मोहब्बतपुर पइंसा थाना के रामसहायपुर की है.
लखीमपुर में होली जुलूस के दौरान जमकर बवाल
लखीमपुर में होली जुलूस के दौरान जमकर बवाल हुआ है. जहां पर दो पक्षों में जमकर तलवारबाजी हुई है. एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. बताया जा रहा है कि वाल्मीकि समाज के लोगों पर रंग फेंकने के कारण हुआ था. रंग फेंकने को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए. यह घटना मोहम्मदी के शुक्लापुर की है. इधर, एटा के जलेसर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हुआ है. जहां पर दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले है. मारपीट में महिलाओं समेत 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. घायलों को जलेसर CHC में भर्ती कराया गया. दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. यह घटना जलेसर थाना क्षेत्र के फाजिलपुर की बतायी जा रही है.