Loading election data...

Lucknow: महंत राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच मारपीट, TV डिबेट में बवाल, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

Lucknow: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और परमहंस राजूदास के बीच मारपीट की नौबत आ गई. दरअसल एक टीवी कार्यक्रम में पहुंचे परमहंस और स्वामी के बीच तीखी बहस शुरू हुई, और देखते ही देखते दोनों के बीच...

By Shweta Pandey | February 15, 2023 8:04 PM

Lucknow: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस को लेकर दिए गए अपने बयान की वजह से विवादों में घिर चुके हैं. इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य एक टीवी कार्यक्रम में पहुंचे. जहां परमहंस राजू दास के साथ मारपीट की नौबत आ गई. दरअसल मिली जानकारी के अनुसार परमहंस राजू दास भी उसकी कार्यक्रम में मौजूद थे. इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हुई, और देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई हो गई.

स्वामी प्रसाद मौर्य और परमहंस राजू दास के बीच मारपीट

दरअसल आज लखनऊ में ताज होटल में आयोजित एक टीवी कार्यक्रम में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और सपा पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच तीखी झड़प हो गई. इस दौरान महंत राजू दास का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने उन्हें पीटा है. जबकि स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि होटल के बाहर महंत राजू दास के समर्थकों ने उन पर भाला और तलवार से हमला किया है. इसके बाद स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने महंत राजू दास पर हमला किया.

स्वामी प्रसाद पर करूंगा केसः महंत राजू दास

महंत राजू दास ने कहा कि, मैं स्वामी प्रसाद मौर्य पर केस करूंगा. क्योंकि स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने मुझे पीटा है. हम चार लोग थे और स्वामी के पास 50 से अधिक लोग थे. स्वामी ने अपने समर्थकों को मुझे मारने को कहा और वह मेरे ऊपर टूट पड़े.

क्या कहा स्वामी प्रसाद मौर्य ने

जबकि दूसरी तरफ स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि महंत राजू दास ने मेरे ऊपर तलवार और भाला से हमला करने की कोशिश की. इसके बाद मेरे समर्थकों ने उनको पीटा.

क्या है पूरा मामला Also Read: Varanasi: स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला झंडा-स्याही फेंकी, लखनऊ को लेकर ये कहा…

आपको बताते चलें कि श्रीरामचरितमानस पर सबसे पहले विवादित बयान बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद ने दिया था. इसके बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी श्रीरामचरितमानस को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है. ऐसे में दोनों नेता साधु-संतों के निशाने पर आ गए हैं. चंद्रशेखर और स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अयोध्या कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है. प्रयागराज में अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने भी दोनों नेताओं के विवादित बयान की कड़ी निंदा की है. महंत राजू दास ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य की गर्दन काटने का ऐलान किया था.

Next Article

Exit mobile version