UP पंचायत चुनाव के अंतिम नतीजे जारी, SP को 760, BJP को 750 और कांग्रेस को 76 सीटों पर मिली जीत
Uttar Pradesh, Panchayat Election, Election result : लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव के अंतिम नतीजे बुधवार को जारी कर दिये गये. प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कुल 3050 सीटों के लिए कराये गये मतदान का बुधवार शाम तक सभी सीटों के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव के अंतिम नतीजे बुधवार को जारी कर दिये गये. प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कुल 3050 सीटों के लिए कराये गये मतदान का बुधवार शाम तक सभी सीटों के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन को कुल 828 सीटें मिली हैं. इनमें से समाजवादी पार्टी को कुल 760 सीटें मिली हैं. जबकि, आरएलडी के खाते में कुल 68 सीटें आयी हैं. निर्दलीय एवं अन्य के खाते में 951 सीटें आयी हैं.
वहीं, सत्तारूढ़ भाजपा के खाते में कुल 750 सीटें आयी हैं. समाजवादी पार्टी को सर्वाधिक सीटें मिली हैं. इसके बाद सफलता के मामले में भाजपा दूसरे नंबर पर काबिज है. बहुजन समाज पार्टी को तीसरी सबसे बड़ी सफलता मिली है. उसे 381 सीटें मिली हैं.
पंचायत चुनाव के जरिये जमीन तलाशने में जुटी देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. कांग्रेस के खाते में मात्र 64 सीटें ही आयीं. वहीं, आम आदमी पार्टी को 64 सीटों से संतोष करना पड़ा है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर लोकतांत्रिक प्रणाली के खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसकी भारी कीमत आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को चुकानी पड़ेगी. साथ ही उन्होंने भाजपा पर धांधली करने का आरोप लगाया है.