16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Photos: प्रभु राम का मंदिर धीरे-धीरे ले रहा भव्य स्वरूप , मोहित कर देंगी मंदिर की ये तस्वीरें …

Ram Mandir : अयोध्या में श्रीराम का मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो रहा है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीरें पोस्ट की हैं. सभी निर्माण कार्य अक्तूबर तक पूरे कर लिए जाएंगे. अन्य सब कार्य दिसंबर माह में पूरे होंगे.

Undefined
Photos: प्रभु राम का मंदिर धीरे-धीरे ले रहा भव्य स्वरूप , मोहित कर देंगी मंदिर की ये तस्वीरें... 7

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि स्थल पर खोजे गए प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं. श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष में अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं. गृभग्रह में भगवान की जिस प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होगी, वह बालक रूप में होगी.

Undefined
Photos: प्रभु राम का मंदिर धीरे-धीरे ले रहा भव्य स्वरूप , मोहित कर देंगी मंदिर की ये तस्वीरें... 8

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर बनाया जा रहा राम मंदिर निर्माण की देखरेख श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा की जा रही है. भूमि-पूजन समारोह 5 अगस्त 2020 को भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. मंदिर परिसर में सूर्य, गणेश, शिव, दुर्गा, अन्नपूर्णा और हनुमान को समर्पित मंदिर शामिल होंगे.

Undefined
Photos: प्रभु राम का मंदिर धीरे-धीरे ले रहा भव्य स्वरूप , मोहित कर देंगी मंदिर की ये तस्वीरें... 9

राम मंदिर का मूल डिज़ाइन 1988 में अहमदाबाद के सोमपुरा परिवार द्वारा तैयार किया गया था. सोमपुरा कम से कम 15 पीढ़ियों से दुनिया भर में 100 से अधिक मंदिरों के मंदिर डिजाइन का हिस्सा रहे हैं, जिसमें सोमनाथ मंदिर भी शामिल है. मंदिर के मुख्य वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा हैं. उनके दो बेटों निखिल सोमपुरा और आशीष सोमपुरा ने उनकी सहायता की, जो आर्किटेक्ट भी हैं.

Undefined
Photos: प्रभु राम का मंदिर धीरे-धीरे ले रहा भव्य स्वरूप , मोहित कर देंगी मंदिर की ये तस्वीरें... 10

मूल से कुछ बदलावों के साथ एक नया डिज़ाइन, 2020 में सोमपुरा द्वारा तैयार किया गया था, वास्तु शास्त्र और शिल्प शास्त्रों के अनुसार मंदिर 235 फीट चौड़ा, 360 फीट लंबा और 161 फीट ऊंचा होगा. एक बार पूरा होने पर, मंदिर परिसर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होगा. इसे उत्तरी भारतीय मंदिर वास्तुकला की गुजरा-चौलुक्य शैली में डिज़ाइन किया गया है. प्रस्तावित मंदिर का एक मॉडल 2019 में प्रयाग कुंभ मेले के दौरान प्रदर्शित किया गया था.

Undefined
Photos: प्रभु राम का मंदिर धीरे-धीरे ले रहा भव्य स्वरूप , मोहित कर देंगी मंदिर की ये तस्वीरें... 11

मंदिर की मुख्य संरचना एक ऊंचे मंच पर बनाई जा रही है. इसमें तीन मंजिलें होंगी. इसमें गर्भगृह (गर्भगृह) और प्रवेश द्वार के बीच में पांच मंडप होंगे. तीन मंडप कुडु, नृत्य और रंग; और दूसरी ओर कीर्तन और प्रार्थना के लिए दो मंडप. नागर शैली में मंडपों को शिखरों से सजाया जाएगा. सबसे ऊंचा शिखर गर्भगृह के ऊपर का शिखर होगा. इमारत में कुल 366 कॉलम होंगे.

Also Read: Ram Mandir Ka Tala: अयोध्या राम मंदिर को गिफ्ट करने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति ने बनाया 400 किलो का ताला Also Read: Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन का निकला शुभ मुहूर्त, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साधु-संत रहेंगे मौजूद
Undefined
Photos: प्रभु राम का मंदिर धीरे-धीरे ले रहा भव्य स्वरूप , मोहित कर देंगी मंदिर की ये तस्वीरें... 12

मंदिर के स्तंभों में प्रत्येक में 16 मूर्तियाँ होंगी जिनमें शिव के अवतार, 10 दशावतार, 64 चौसठ योगिनियाँ और देवी सरस्वती के 12 अवतार शामिल होंगे. सीढ़ियों की चौड़ाई 16 फीट होगी. विष्णु को समर्पित मंदिरों के डिज़ाइन के शास्त्रों के अनुसार, गर्भगृह अष्टकोणीय होगा. मंदिर करीब 10 एकड़ में बनाया जा रहा है. 57 एकड़ भूमि को एक प्रार्थना कक्ष, एक व्याख्यान कक्ष, एक शैक्षिक सुविधा और एक संग्रहालय और एक कैफेटेरिया जैसी अन्य सुविधाओं के साथ एक परिसर में विकसित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें