लखनऊ: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. अब उनके बेटे विकास किशोर पर आर्म्स एक्ट में एफआईआर दर्ज की गयी है. उस पर लाइसेंसी पिस्टल को लापरवाही से रखने का मामला बना है. इसी पिस्टल से गुरुवार तड़के विकास का दोस्त कहे जा रहे विनय श्रीवास्तव की हत्या की गयी थी. पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है.
थाना ठाकुरगंज क्षेत्रान्तर्गत हत्या की घटना के सम्बन्ध शस्त्र लाइसेंस धारक के विरूद्ध की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध @DCPWEST1 द्वारा दी गयी बाईट।@Uppolice pic.twitter.com/xGkWml5WV9
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) September 2, 2023