UP News : मथुरा के बांकेबिहारी मंदिर के पास गिरी इमारत के मालिक के खिलाफ एफआईआर, कई मकानों को नोटिस जारी

पुलिस ने कहा कि हाल ही में यहां बांके बिहारी मंदिर के पास ढह गई एक इमारत के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस घटना में पांच लोगों की जान चली गई.

By अनुज शर्मा | August 17, 2023 4:51 PM
an image

लखनऊ. मथुरा के बांकेबिहारी मंदिर के पास गिरी इमारत के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है. मंगलवार शाम को इमारत की बालकनी का एक बड़ा हिस्सा वहां से गुजर रहे श्रद्धालुओं पर गिर गया था. जब मलबे में फंसे लोगों को बचाने का काम चल रहा था, तभी एक दीवार ढह गई थी. पुलिस ने कहा कि हाल ही में यहां बांके बिहारी मंदिर के पास ढह गई एक इमारत के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस घटना में पांच लोगों की जान चली गई.

नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता की तहरीर पर दर्ज हुआ केस

मंगलवार शाम को इमारत की बालकनी का एक बड़ा हिस्सा वहां से गुजर रहे श्रद्धालुओं पर गिर गया. जब मलबे में फंसे लोगों को बचाने का काम चल रहा था, तभी एक दीवार ढह गई. पुलिस ने बताया कि नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता योगेन्द्र सिंह ने विष्णु शर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जर्जर इमारतों के मालिकों को पहले भी नोटिस जारी किए गए थे लेकिन मालिकों ने आदेशों का पालन नहीं किया. वृन्दावन के थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि जब बालकनी गिरी तो कुछ बंदर आपस में लड़ रहे थे, वहीं स्थानीय भाजपा विधायक श्रीकांत शर्मा ने बंदरों को वैज्ञानिक तरीके से स्थानांतरित करने की मांग की है. जिला मजिस्ट्रेट को लिखे पत्र में शर्मा ने सुझाव दिया कि बंदरों को ले जाने के लिए यमुना नदी के किनारे एक जगह विकसित की जाए.

जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन

जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) पुलकित खरे ने कहा कि घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. एडीएम विजय शंकर पांडे जांच दल का नेतृत्व करेंगे, अन्य सदस्य पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता और एक पुलिस सर्कल अधिकारी सदर होंगे. डीएम खरे ने कहा, पैनल जर्जर इमारतों का सर्वेक्षण करेगा और एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगा. गौरतलब है कि मथुरा के वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर के पास जिस इमारत के ढहने से पांच लोगों की मौत और चार अन्य के घायल हुए वह इमारत पुरानी थी. मंदिर से लगभग 200 मीटर दूर थी. पहले घर के पास से गुजर रहे श्रद्धालुओं पर बालकनी का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. मलबे में फंसे लोगों को बचाने का काम चल ही रहा था कि इमारत की एक दीवार ढह गई.

60 जीर्ण शीर्ण मकानों को मरम्मत के लिए नोटिस

मथुरा-वृंदावन नगर पालिका के नगर आयुक्त अनुनया झा ने इस मामले में गुरुवार को मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि लगभग 60 जर्जर मकानों को मरम्मत के लिए नोटिस भी दिया गया है. मथुरा-वृंदावन नगर पालिका मथुरा पुलिस स्टेशन में इस मामले में (वृंदावन में जर्जर मकान गिरने से पांच लोगों की मौत) की एफआईआर दर्ज करा चुकी है. करीब 60 जीर्ण शीर्ण मकानों के मालिकों को उनकी मरम्मत के लिए नोटिस भी दिया गया है. जो इमारतें और मकान ढह सकते हैं,उनका सर्वेक्षण भी किया जाएगा.

Exit mobile version