22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ: एसजीपीजीआई में आग लगने से हड़कंप, ओटी में मौजूद महिला और बच्चे की मौत, उच्च स्तरीय जांच के आदेश

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एसजीपीजीआई लखनऊ की इस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. आग किन कारणों से लगी, कौन लोग जिम्मेदार हैं, इसकी जांच की जाएगी. घटना की जांच पड़ताल के लिए प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को मौके पर भेजा गया.

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के ऑपरेशन थि‍येटर में सोमवार को आग लग गई. आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. धुएं के बीच मरीज और तीमारदारों के बीच अफरातफरी मच गई. आनन फानन में लोग बाहर निकले. हादसे में एक महिला और बच्चे की मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने आग बुझाने का अपने स्तर पर प्रयास करने के साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसके बाद दमकल की टीम कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची. सूचना मिलने पर पुलिस के अफसर भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की.

एसजीपीजीआई के ऑपरेशन थि‍येटर-1 की है घटना

लखनऊ में एसजीपीजीआई प्रबंधन के मुताबिक ऑपरेशन थि‍येटर-1 में सोमवार को मॉनिटर में चिंगारी निकलने के कारण आग लग गई. आज पहले वर्क स्टेशन पर और फिर ऑपरेशन थिएटर में फैल गई. इसके बाद संस्थान का फायर सिस्टम तुरंत सक्रिय हुआ और हाइड्रेंट सिस्टम का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पाया गया. वहां मौजूद सभी मरीजों को पोस्ट ऑपरेटिव आईसीयू में शिफ्ट किया गया. आग लगने के दौरान एक महिला रोगी, जिसकी एंड्रोसर्जरी ओटी में सर्जरी चल रही थी, उसे बचाया नहीं जा सका. इसके साथ ही एक बच्चे को, जिसकी हृदय की सर्जरी हो रही थी, अत्याधिक धुएं के कारण वहां से निकलकर डायलिसिस आईसीयू में लाकर इलाज किया गया, लेकिन, उसे भी नहीं बचाया जा सका. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं

Also Read: अतीक अहमद के फाइनेंसर नफीस बिरयानी की हार्ट अटैक से मौत, उमेश पाल मर्डर में नैनी सेंट्रल जेल में बद था आरोपी
उच्च स्तरीय जांच के आदेश

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एसजीपीजीआई लखनऊ की इस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. आग किन कारणों से लगी, इस हादसे के पीछे क्या वजह थी, कौन लोग जिम्मेदार हैं, इसकी बिंदुवार जांच की जाएगी. घटना की जांच पड़ताल के लिए प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को मौके पर भेजा गया, उन्होंने एसजीपीजीआई के प्रबंधन से इस विषय में जानकारी की है. इस घटना में जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने घटना में मौत को लेकर कहा कि हम पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ हैं और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

सीएम योगी ने विस्तृत रिपोर्ट की तलब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार देने को कहा. इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से एसजीपीजीआई की घटना की जानकारी ली एवं उनसे घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें