लखनऊः केशव नगर कबाड़ मार्केट में लगी आग, सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, चारों ओर धुआं ही धुआं, लाखों का सामान जलकर खाक
लखनऊ के केशव नगर में कबाड़ मंडी है. जहां प्लास्टिक, लोहे और अन्य सामान भारी मात्रा में डंप कर रखा गया है. देर रात को मंडी में अचानक आग लग गई. इस दौरान सिलिंडर और एक बाइक की टंकी में ब्लास्ट हो गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में इन दिनों आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं. इस बीच राजधानी लखनऊ में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. जहां मड़ियांव केशवनगर में खाली प्लाटों में चल रही कबाड़ मंडी में शुक्रवार देर रात करीब एक बजे आग लग गई. बताया जा रहा है इस आग में सिलिंडर और एक बाइक की टंकी में ब्लास्ट हो गया. सूचना मिलते ही मौक पर दमकल कर्मी पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
लखनऊ के कबाड़ मंडी में लगी आग
दरअसर केशवनगर में चार से पांच खाली प्लाटों में कबाड़ मंडी है. जहां प्लास्टिक, लोहे और अन्य सामान भारी मात्रा में डंप कर रखा गया है. शुक्रवार देर रात मंडी में अचानक आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने सबमर्सिबल पंप चालू कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक आग चारों ओर फैल चुकी थी. ऐसे में लोगों ने दमकल को सूचना दी.
Also Read: पटना-आरा-सासाराम एक्सप्रेसवे का निर्माण 2025 तक होगा पूरा, दिल्ली व लखनऊ से बेहतर होगी कनेक्टविटी
आग में गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट
कबाड़ मंडी में लगी आग की सूचना पर इंदिरानगर फायर स्टेशन से एफएसओ अजय सिंह, इंस्पेक्टर मड़ियांव अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए. तब तक आग चारों ओर फैल चुकी थी. यहां रखे गैस सिलिंडर और एक बाइक की टंकी में तेज विस्फोट हुआ. हालांकि दमकल कर्मी द्वारा देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया. राहत की बात यह रही की कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने से पूरे इलाके में धुआ भर गया है.
लखनऊ के मनी माउंटा कॉम्प्लेक्स में लगी थी आग
बहरहाल आपको बताते चलें हाल ही में लखनऊ के थाना एसजीपीजीआई क्षेत्र में मनी माउंटा कॉम्प्लेक्स में आग लग गई थी. आग एक मोबाइल फोन की दुकान में लगी थी. आग लगने से करीब 22 लाख के मोबाइल और सामान पूरी तरह से जल गया था.