Loading election data...

लखनऊः SSB परिसर के कैंटीन में लगी भीषण आग, एक-एक कर फटे कई सिलेंडर, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

लखनऊः गोमतीनगर विस्तार में सशस्त्र सीमा बल (SSB) का पृथक 10 मंजिल आवास है. देर रात अचानक यहां आग लग गई. आग देखते ही देखते फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर दमकलकर्मी पहुंच गए. आग इतनी विकराल थी कि सीएफओ भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.

By Shweta Pandey | June 13, 2023 7:11 AM

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है. गोमतीनगर स्थित सशस्त्र सीमा बल (SSB) के आवासीय परिसर में देर रात अचानक आग लग गई. यह आग परिसर के बी-टू ब्लॉक स्थित कैंटीन में लग गई. इस दौरान आग की चपेट में पांच सिलेंडर आने से सभी ब्लास्ट हो गए. जिससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही मौक पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

SSB परिसर के कैंटीन में लगी आग

गोमतीनगर विस्तार में सशस्त्र सीमा बल (SSB) का पृथक 10 मंजिल आवास है. सोमवार रात अचानक कैंटीन में आग लग गई. यह आग देखते देखते पूरा कैंटीन में फैल गई. धुआं और तेज लपटों को देखते हुए मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने परिसर के लोगों को सूचना दिया और अलर्ट किया. साथ ही फायर कंट्रोल रूम भी आग लगने की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर दमकलकर्मी पहुंच गए. आग इतनी विकराल थी कि सीएफओ भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.

Also Read: लखनऊ कोर्ट में गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या करने वाले विजय की सेहत में सुधार, पुलिस सोमवार को हिरासत मांगेगी
400 से अधिक परिवार रहते हैं परिसर में

आग इतनी फैल गई थी कि कैंटीन में रखे पांच सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट होने लगे. धमाके की आवाज सुन परिसर में रहने वाले करीब 400 से अधिक जवानों के परिवार बाहर भागने लगे. दमकलकर्मियों के साथ ही एसएसबी के जवानों ने आग पर काबू पाने में लगे रहे. फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

आईजी एसएसबी रत्नसंजय मौके पर पहुंचे

आग की सूचना पर आईजी एसएसबी रत्नसंजय भी मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल पर आईजी ने राहत कार्य का निरीक्षण किया. मौके पर तैनात कर्मचारियों से हादसे के कारण के बारे में पूछताछ की. इसके साथ ही आईजी ने आग लगने के कारण की जांच का आदेश भी दिया. आग के साथ ब्लास्ट होने से यहां के लोगों में दहशत का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version