14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haj Yatra 2023: लखनऊ से हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना, 13 हजार यात्री भरेंगे उड़ान

Haj Yatra 2023: उत्तर प्रदेश से हज यात्रियों की पहली फ्लाइट 21 मई यानि आज 12:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी. लखनऊ के करीब 13000 यात्री हज पर जायेगें. इसके अलावा दिल्ली से लगभग 12000 लोग हज करने जाएंगे.

Haj Yatra 2023: उत्तर प्रदेश से हज यात्रियों की पहली फ्लाइट 21 मई यानि आज 12:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी. लखनऊ के करीब 13000 यात्री हज पर जायेगें. इसके अलावा दिल्ली से लगभग 12000 लोग हज करने जाएंगे. सुबह 8:00 हज हाउस से बस के जरिए हज यात्रियों को रवाना किया गया. पिछले साल कोविड-19 वजह से कम लोगों ने ही हज यात्रा की थी. इस बार बड़ी संख्या में लोग हज यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं. लखनऊ जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने हज हाउस पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. हज हाउस में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा हज यात्रियों के रुकने के लिए एसी रूम की व्यवस्था की गई है. बता दें कि इस बार 12 साल से कम उम्र के बच्चे हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे. सऊदी अरब सरकार ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों की हज यात्रा पर पाबंदी लगा दी है. सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया था. इसके लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की थी. इससे पहले जारी गाइडलाइन में उम्र की कोई बंदिश नहीं थी. सऊदी अरब के अधिकारियों के मुताबिक इस साल 21 मई से शुरू हो रही हज यात्रा में लगभग 20 लाख लोग हज करेंगे. बताया जा रहा है की भारत से 1लाख 75 हजार यात्री हज के लिए जायेंगे. वहीं 4000 से ज्यादा महिलाएं बिना महरम के हज करने जाएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें