अयोध्या में पहला सेल्फी पॉइंट बनकर तैयार, अब पर्यटक ले सकेंगे फोटो, जानें कब होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में राम मंदिर का कार्य करीब पूरा हो गया है. साथ ही रामलला अपने गर्भगृह में कब विराजेंगे इसकी तारीख आ गई है. राम मंदिर के साथ-साथ शहर को पूरी तरह से सजाने की भी तैयारी चल रही है. अयोध्या में आई '"लव अयोध्या सेल्फी प्वाइंट" भी बनाया गया है.
अयोध्याः राम मंदिर का निर्माण कार्य अयोध्या में जोरों-शोरों से चल रहा है. देखा जाए तो लगभग मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब राम भक्त तारीख का इंतजार कर रहे हैं कि, रामलला अपने गर्भगृह में कब विराजेंगे. इस बीच राम मंदिर के साथ-साथ शहर को पूरी तरह से सजाने की भी तैयारी चल रही है. अयोध्या में आई ‘”लव अयोध्या सेल्फी प्वाइंट” भी बनाया गया है. ताकि यहां आने वाले पर्यटक अपना सेल्फी ले सकें.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कब होगी
दरअसल अयोध्या में राम मंदिर का कार्य करीब पूरा हो गया है. साथ ही राम लला अपने गर्भगृह में कब विराजेंगे इसकी तारीख आ गई है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होगा. इसी दिन रामलला अपने विग्रह में विराजेंगे. गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके साथ ही मंदिर का कपाट राम भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे.
रामनगरी अयोध्या को सजाने की हो रही तैयारी
आपको बता दें रामनगरी यानी अयोध्या को सजाने की भी तैयारी हो रही है. अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा अब ब्राइन्डिंग करने का कार्य भी हो रहा है. अयोध्या के प्रवेश द्वार पर आई लव अयोध्या विथ सेल्फी प्वाइंट तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही अयोध्या के लोगो भी लगाया गया है.
Also Read: Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख तय, जानें कब होगी गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय श्री राम एयरपोर्ट का हो रहा निर्माण
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय श्री राम एयरपोर्ट, अन्तर्राजीय बस स्टेशन व मॉडल रेलवे स्टेशन का निर्माण भी तेजी से हो रहा है. अगले साल 2024 में रामनगरी पूरी तरह से पर्यटकों के लिए तैयार हो जाएगा. राम भक्त बड़े ही बेसब्री से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहे हैं.