13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में 24 घंटे में पांच हत्या: बलिया में युवती, सहारनपुर और प्रयागराज में छात्र की हत्या

यूपी में हत्याओं की शुरुआत बलिया से हुई, जहां सोमवार तड़के एक युवती को घर में घुसकर गोली मारी गयी. सहारनपुर में 12वीं के छात्र को लाठी-डंडे से पीटा गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. गाजीपुर में एक युवक को उसके साथियों ने पीटकर मार दिया. मंगलवार सुबह प्रयागराज में एक छात्र की हत्याकर दी गयी.

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में हुई हत्या के पांच मामलों में दो का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

बलिया: युवती की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की

पहली हत्या सोमवार तड़के बलिया के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चिटगांव में हुई. यहां 24 वर्षीय गुड़िया यादव अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनने को बाद परिवारीजन घर से बाहर निकले तो देखा कि गुड़िया आंगन में गिरी पड़ी है और कुछ लोग दीवार फांदकर भाग रहे हैं. इस मामले की आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गयी. गुड़िया को सिर में गोली मारी गयी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. गुड़िया के पिता हरेंद्र यादव की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गुड़िया ग्रेजुएट थी और प्रतियागी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. सावन का सोमवार होने को कारण वह जल्दी उठ गयी थी और आंगन में कुछ कार्य कर रही थी. तभी यह घटना हुई. गुड़िया को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक एस आनंद मौके पर पहुंच गये थे. मामले के खुलासे के लिये तीन टीमें बनायी गयी हैं.

सहारनपुर: 12वीं  के छात्र की बेरहमी से पिटाई, मौत 

दूसरी घटना सहारनपुर की है. वहां सोमवार को जिम गए 12वीं कक्षा के छात्र को युवकों ने लाठी-डंडे और सरिया से पीटकर घायल कर दिया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन के अनुसार सहसपुर जट्ट गांव के अजय कुमार (19) अपने दोस्त शोएब के साथ 26 अगस्त को जिम गया था. वहीं से कुछ युवक उसे बुलाकर ले गये और उसकी डंडे से पिटायी कर दी थी. इसके बाद अजय काफी देर तक घायल अवस्था में खेत में पड़ा रहा. जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो वे उसे जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार इस मामले में अजय पुत्र वीरेंद्र और विशाल पुत्र अशोक को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में पता चला कि अजय काफी समय से उनकी भतीजी को फोन करके परेशान कर रहा था. इस पर अजय हो समझाया गया, लेकिन वह माना नहीं. इस पर साथियों के साथ उसकी पिटाई कर दी गयी. अजय के साथी शोएब को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया गया था. इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों सूरज, शेखर और तनवीर की तलाश की जा रही है.

गाजीपुर: प्रेम में रोड़ा बने युवक को मौत के घाट उतारा

गाजीपुर में सोमवार को प्रेम कहानी में रोड़ा बन रहे युवक मनीष यादव की प्रेमी-प्रेमिका ने दिनदहाड़े हत्याकर दी. पुलिस के अनुसार भांवरकोल थाना के तराव गांव निवासी मनीष यादव का मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र निवासी मीनू यादव के साथ दोस्ती थी. लगभग एक साल पहले मीनू की करंडा थाना थाना के गोशंदेपुर निवासी राजेश यादव से संपर्क हो गया. दोनों में प्रेम हो गया. लेकिन मनीष इसमें रोड़ा बन रहा था. बताया जा रहा है कि इसी से परेशान होकर मीनू और राजेश ने उसे खत्म करने की योजना बना डाली. इसके बाद मनीष को वाराणसी बुला लिया. मीनू स्वयं मनीष को रिसीव करने स्कार्पियो गाड़ी से स्टेशन पहुंची थी. वहां से वह अपने गंतव्य के लिये चले, इसी बीच नंदगंज के धामूपुर के पास मनीष ने पेशाब करने के लिये गाड़ी को रुकवा लिया. जब वह नीचे उतरा तो मौका पाकर मनीष के सिर पर चापड़ से कई वार कर दिए गये. जिससे मनीष की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में मीनू और राजेश दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

कासगंज: अपहृत युवक का शव गंगा नदी में मिला

कासगंज में ओमपाल नाम के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. ओमपाल 27 अगस्त से लापता था. उसकी पत्नी राधा ने दो लोगों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट लिखायी थी. मंगलवार को ओमपाल का शव गंगा नदी में पड़ा मिला. इसके हाथ और पैर बंधे हुए थे. परिवारीजनों ने मौके पर पहुंचकर ओमपाल का शव होने की पुष्टि की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हत्या के कारणाों का पता लगाया जा रहा है. पत्नी का आरोप है के ओमपाल का कार सवारों ने अपहरण किया था.

प्रयागराज: हाईस्कूल के छात्र की पिटाई से मौत

मंगलवार को प्रयागराज (Prayagraj) के 10वीं के छात्र की की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया. हमलावरों ने बीच सड़क पर घेरकर 16 वर्षीय छात्र सत्यम शर्मा पर हमला किया. बताया जा रहा है स्कूल में कुछ छात्रों का किशोर से विवाद हुआ था. इसे लेकर स्कूल के एक शिक्षक ने उन्हें समझाकर शांत करा दिया था. स्कूल की छुट्टी के बाद किशोर और उसकी चचेरी बहन अलग-अलग साइकिल से घर लौट रहे थे. रास्ते में तुर्क पुरवा गांव में चार लड़कों ने घेर लिया और छात्रा का हाथ पकड़ लिया. सत्यम ने विरोध किया तो लड़कों ने उसे पकड़ लिया और फिर लकड़ी की पटरे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इसके बाद हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए. घायल सत्यम आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा. सूचना मिलने पर खीरी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गयी. जहां उसे मृत घोषितकर दिया गया. इससे नाराज परिवारीजनों ने खीरी-नारीबारी मार्ग जामकर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवारीजनों को समझाने की कोशिश की. सत्यम की चचेरी बहन ने चार छात्रों पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोपी दूसरी समुदाय के बताये जा रहे हैं. इस मामले में छेड़छाड़ का एंगल भी सामने आया. लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें