विमान दुर्घटनाओं में 10 महीने के अंदर यूपी के पांच जवान शहीद, परिजनों की मांग, बैन हो मिग-21
यूपी के पांच जवान 10 महीने के अंदर विमान दुर्घटनाओं में शहीद हो गए. शहीद जवानों के परिजनों ने सरकार से मिग-21 पर बैन लगाने की मांग की है.
Martyred Soldiers of UP: इस साल 2021 में 10 महीने के अंदर हुए पांच बड़े हादसों ने उत्तर प्रदेश के पांच वीर जवानों को हमेशा के लिए छीन लिया. भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से असमय ही काल की गोद में समा गए. इन वीर जवानों के परिजनों को अफसोस है कि उनका लाल सीमा पर क्यों शहीद नहीं हुआ. उन्होंने मांग की, कि सरकार इन विमानों को बैन करे. इस साल शहीद हुए जवानों में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, विंग कमांडर अभिनव चौधरी, कैप्टन आशीष गुप्ता और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह शामिल हैं.
विंग कमांडर हर्षित सिन्हा
विंग कमांडर हर्षित सिन्हा राजस्थान के जैसलमेर में 24 दिसंबर की रात मिग-21 विमान क्रैश होने से शहीद हो गए. वे लखनऊ के रहने वाले थे. विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान उनके बैचमेट थे. लखनऊ में रविवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
Also Read: Photos: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
विंग कमांडर पृथ्वी सिंह
देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत का प्लेन 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया. इसमें सीडीएस के साथ ही आगरा के रहने वाले विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी शहीद हो गए. उन्होंने 2000 में भारतीय वायुसेना ज्वॉइन की थी.
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह
तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का 15 दिसंबर को निधन हो गया है. वे बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन से उनके गांव में मातम पसर गया है. वरुण सिंह यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले थे.
Also Read: CDS Bipin Rawat Chopper Crash: आगरा के लाल ने संभाली थी हेलीकॉप्टर की कमान, बुझा घर का इकलौता चिराग
विंग कमांडर अभिनव चौधरी
विंग कमांडर अभिनव चौधरी पंजाब के मोगा में 21 मई 2021 को मिग-21 क्रैश होने से शहीद हो गए. वह मेरठ के रहने वाले थे. आज करीब दो साल पहले 25 दिसंबर 2019 को उनकी शादी हुई थी. अभिनव ने बिना दहेज लिए शादी की थी. उनके पिता सतेंद्र चौधरी एक रिटायर शिक्षक हैं. सतेंद्र चौधरी ने सरकार से मांग की थी कि ममिग -21 को तुरंत बैन किया जाए. मेरा ला लतो चतल गया अब किसी का लाल न जाए.
कैप्टन आशीष गुप्ता
कैप्टना आशीष गुप्ता 17 मार्च 2021 को ग्वालियर में मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद हो गए. उन्होंने 15 साल पहले भारतीय वायुसेना ज्वॉइन की थी. हादसे के समय आशीष मिग बाइस कॉम्बैक्ट को एक्सरसाइज के लिए टेकऑफ कर रहे थे. उनके पिता का नाम प्रकाश चंद है. वे बैंक से रिटायर हैं.
Posted By: Achyut Kumar