UP Flood: पश्चिमी यूपी में बाढ़ का कहर जारी, प्रदेश के 14 जिलों के 406 गांव चपेट में
UP Flood: लखनऊ. पश्चिमी यूपी में बाढ़ का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. अब प्रदेश के 14 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इन जिलों के 406 गांवों में 38,996 लोग प्रभावित हैं. 7,932 लोगों को राहत शिविरों में शरण दी गई है.
UP Flood: लखनऊ. पश्चिमी यूपी में बाढ़ का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. अब प्रदेश के 14 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इन जिलों के 406 गांवों में 38,996 लोग प्रभावित हैं. 7,932 लोगों को राहत शिविरों में शरण दी गई है. ये जिले बाढ़ से प्रभावित आगरा , अलीगढ़ , बिजनौर , बदायूं , फर्रुखाबाद , फिरोजाबाद , गौतम बुद्ध नगर , गाजियाबाद , मथुरा , मेरठ , मुजफ्फरनगर , सहारनपुर , शाजहांपुर और शामली जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. मथुरा 3300 लोग कैंपों में मथुरा में बाढ़ का प्रयागघाट पर यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 166 मीटर से बढ़कर 169.73 मीटर पहुंच गया है. यहां चार तहसीलों में बाढ़ के कारण 3300 लोगों को राहत कैंपों में भेजा गया है. वहीं छाता तहसील में एक गांव का संपर्क पूरी तरह टूट गया है.