Rapti River Flood Alert: पूर्वांचल में बाढ़ की आफत, खतरे के निशान से ऊपर बह रही राप्ती नदी
Rapti River Flood Alert: पश्चिमी यूपी के बाद अब पूर्वांचल में भी बाढ़ ने दस्तक दे दी है. नेपाल में हो रही लगातार बारिश से श्रावस्ती में राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार गया है. यहां मल्हीपुर क्षेत्र में नदी में कटान होने से कई गांवों में पानी भर गया.
Rapti River Flood Alert: पश्चिमी यूपी के बाद अब पूर्वांचल में भी बाढ़ ने दस्तक दे दी है. नेपाल में हो रही लगातार बारिश से श्रावस्ती में राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार गया है. यहां मल्हीपुर क्षेत्र में नदी में कटान होने से कई गांवों में पानी भर गया. अब प्रदेश के 15 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. श्रावस्ती के जिलाधिकारी के अनुसार , प्रभावित जिलों में लोग वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर रहे हैं. लोगों को विस्थापित करने की जरूरत नहीं है. वहीं , बदायूं के कछला ब्रिज और फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मथुरा के प्रयाग घाट में यमुना भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. प्रदेश में बारिश और बाढ़ की वजह से हुए हादसों से 10 लोगों की मौत हो गई.