Ganga-Yamuna River Flood: पश्चिमी यूपी पर मंडराया बाढ़ का खतरा, गंगा- यमुना का उफान देख दहशत में लोग
Ganga-Yamuna River Flood News: लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गंगा नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है जबकि यमुना में धीरे-धीरे पानी ज्यादा हो रहा है. गाजियाबाद के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से हिंडन नदी में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.
Ganga-Yamuna River Flood News: उत्तर प्रदेश में नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. बदायूं में कछला ब्रिज पर गंगा और मुजफ्फरनगर में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सहारनपुर के 92 गांव और 16 शहरी इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं. यहां के 512 लोगों को नौ राहत शिविरों में रखा गया है. वहीं, मुजफ्फरनगर के दो गांवों के 200 लोगों को शरणालय में रखा गया है. भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटे में कुल 12 लोगों की जान गई है. बाराबंकी में एक की मौत बिजली गिरने से हुई है. वहीं, डूबने से नौ लोगों की जान गई है. डूबने से सहारनपुर में पांच, सुलतानपुर में दो, संतकबीर नगर में एक और फतेहपुर में एक की जान चली गई. वहीं गाजीपुर में एक की मृत्य सांप के काटने से हुई है. संभल में भारी बारिश में एक की मौत हो गई. राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बुधवार को हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने से प्रभावित जिलों शामली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और इटावा के अफसरों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. फिलहाल इन जिलों में बाढ़ की स्थिति नहीं है.